Golden River: ऐसी नदी जहां पानी के साथ निकलता है सोना, आसपास के लोग सदियों से कर रहे कमाई

SwarnaRekha River: देश में कई नदियां बहती हैं. इन नदियों की अपनी कुछ न कुछ खासियत होती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश में 400 से ज्यादा छोटी-बड़ी नदियां बहती हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि अपने देश में एक ऐसी भी नदी है, जिसनें पानी के साथ सोना निकलता है. स्थानीय लोग रोजाना नदी के पानी को छानकर सोना निकालने हैं और उसे बेचकर घर चलाते हैं. आइए बताते हैं इस खास नदी के बारे में...

ज़ी न्यूज़ डेस्क Sun, 26 Jun 2022-1:44 pm,
1/5

आपको बता दें कि इस नदी का नाम स्वर्ण रेखा नदी है. जैसा इस नदी का नाम है वैसे ही इसमें से सोना भी निकलता है. ये नदी झारखंड में बहती है. यहां रहने वाले स्थानीय लोगों की कमाई का साधन ये नदी है. यहां के लोग रोजाना नदी किनारे जाते हैं और पानी को छानकर सोना इकठ्ठा करते हैं. झारखंड के तमाड़ और सारंडा जैसे इलाकों में नदी में से सोना छानने का काम लोग सदियों से करते आ रहे हैं.

2/5

स्वर्ण रेखा नदी का उद्गम स्थल झारखंड की राजधानी रांची से करीब 16 किलोमीटर दूर है. ये नदी झारखंड से शुरू होकर पश्चिम बंगाल और ओड़िशा में बहती है. इस नदी की एक और खास बात ये है कि ये नदी झारखंड से निकलने के बाद किसी अन्य नदी में नहीं मिलती, बल्कि सीधे बंगाल की खाड़ी में जाकर मिलती है.

3/5

आपको जानकर हैरानी होगी कि सैकड़ों सालों बाद भी वैज्ञानिकों को यह पता नहीं चल पाया है कि इस नदी में सोना (Gold river of india) क्यों बहता है. यानी इस नदी का सोना वैज्ञानिकों के लिए अभी भी रहस्य है. वैज्ञानिकों का मानना है कि ये नदी चट्टानों से होकर आगे बढ़ती है और इस वजह से इसमें सोने के कण आ जाते हैं. हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है.

4/5

इसके अलावा एक और नदी में भी सोने के कण मिलते हैं. ये नदी स्वर्ण रेखा की सहायक नदी है. इस नदी का नाम 'करकरी' नदी है. करकरी नदी के बारे में लोगों का कहना है कि इस नदी में स्वर्ण रेखा से ही सोने के कुछ कण बहकर आ जाते हैं. स्वर्ण रेखा नदी की कुल लंबाई 474 किलोमीटर है.

5/5

इस नदी से सोना निकालने का काम आसान नहीं है. सोना इकट्ठा करने के लिए लोगों को यहां दिनभर मेहनत करनी पड़ती है. यहां का एक व्यक्ति महीने में 70 से 80 सोने के कण इकट्ठा कर पाता है. यानी दिनभर काम करने के बाद आमतौर पर एक इंसान एक या दो सोने के कण ही निकाल पाता है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, सोने के एक कण को बेचने पर 80 से 100 रुपये की कमाई होती है. इस हिसाब से लोग महीनेभर में 5 से 8 हजार रुपये ही कमा पाते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link