आज की रात बिना दूरबीन के देखें दो ग्रहों का मिलन, 400 साल बाद बना महासंयोग

आज की घटना के बाद ऐसा दोबारा 2080 में देखने को मिलेगा, जब इस तरह से गुरु और शनि इतने करीब आएंगे

1/14

400 साल में बना महासंयोग

ऐसी दुर्लभ खगोलीय घटना पहले 17 जुलाई 1623 में हुई थी, जब दोनों ग्रहों के बीच की दूरी सिर्फ 0.1 डिग्री रह गई थी. करीब 400 साल बाद ये महासंयोग साल 2020 में आखिर में बनने जा रहा है. और आज की घटना के बाद ऐसा दोबारा 2080 में देखने को मिलेगा, जब इस तरह से गुरु और शनि इतने करीब आएंगे. 

2/14

कई लोगों ने घटना को क्रिसमस स्टार नाम दिया

नासा के अनुसार दोनों ग्रह एक डिग्री के दसवें हिस्से के बराबर दिखाई देंगे. इस तरह की अद्भुत खगोलीय घटना दिखने को कई लोग क्रिसमस से भी जोड़ रहे हैं. वे इसे क्रिसमस स्टार (Christmas star) भी कह रहे हैं. इस घटना को दूरबीन और दूसरे यंत्रों के जरिए देखा जा सकेगा. आइए अब जानते हैं कि महासंयोग का आपकी राशि पर कैसा प्रभाव होगा.

3/14

मेष राशि

ये महासंयोग मेष राशि वालों को सत्ता का पूर्ण सुख प्रदान करेगा. रोजगार की दिशा में किए जा रहे सभी प्रयास सार्थक रहेंगे. कार्यक्षेत्र का विस्तार होगा. नौकरी में प्रमोशन के योग बनेंगे. सम्मान की वृद्धि होगी. परिवार के वरिष्ठ सदस्यों तथा अधिकारियों से सहयोग मिलेगा. मकान वाहन खरीदने का संकल्प भी पूर्ण कर सकते हैं.

4/14

वृषभ राशि

ये महासंयोग वृषभ राशि वालों के लिए भाग्य उन्नति का कारण बनेगा. धर्म-कर्म के मामलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. विदेश यात्रा संभव. व्यापारी वर्ग के लिए यह युति और अनुकूल रहेगी. विद्यार्थियों को शिक्षा प्रतियोगिता में अच्छी सफलता मिलेगी.

5/14

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए ये महासंयोग स्वास्थ्य समस्याएं लेकर आ सकता है. विशेषकर के जोड़ों में दर्द, गैस ह्रदय तथा पेट संबंधी विकार से परेशान कर सकती है. पारिवारिक जिम्मेदारियां बहुत बढ़ जाएंगी. आपके लिए किसी न किसी तरह से बड़े सम्मान अथवा पुरस्कार की घोषणा भी हो सकती है. आकस्मिक धन प्राप्ति के योग बनेंगे.

6/14

कर्क राशि

ये महासंयोग आपके लिए अति शुभ फलकारक रहेगा, क्योंकि यहां पर शनि का दुष्प्रभाव आपके लिए कम हो जाएगा. विवाह से संबंधित वार्ता सफल रहेगी. ससुराल पक्ष से संबंध बिगड़ने न दें. दैनिक व्यापारियों के लिए यह युति बेहतरीन सफलता दायक रहेगी इसलिए व्यापार में और समय लगाएं.

7/14

सिंह राशि

आपकी राशि के लिए गुरु और शनि शत्रु भाव में हैं. जिसके परिणाम स्वरूप शत्रु बनेंगे भी और नष्ट भी होंगे. जहां बृहस्पति आपके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डालेंगे वहीं शनिदेव आपकी समस्याओं का सामान भी करेंगे. हर कार्य तथा निर्णय बहुत सावधानी पूर्वक करें. भावनाओं में बहकर निर्णय न लें.

8/14

कन्या राशि

राशि से पंचम भाव में युति हर तरह से लाभदायक रहेगी. विद्यार्थियों के लिए तो यह अवसर किसी वरदान से कम नहीं है. प्रेम संबंधी मामलों में प्रगाढ़ता आएगी और प्रेम विवाह से सम्बंधित रुकावटों का समाधान निकलेगा. संतान संबंधी चिंता से मुक्ति मिलेगी. नवदंपति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के लिए योग.

9/14

तुला राशि

ये महासंयोग बेहतरीन सफलता के द्वार खोल देगा, क्योंकि बृहस्पति का यह नीच भंग हो रहा है और शनि के द्वारा बना हुआ शशकयोग पूर्णरूप से कारगर सिद्ध होगा. मित्रों तथा संबंधियों से अप्रत्याशित सहयोग मिल सकता है. फिर भी धोखाधड़ी का शिकार होने से बचें. कार्य व्यापार का विस्तार होगा. प्रमोशन भी संभव.

10/14

वृश्चिक राशि

ये संयोग आपको साहसी और त्वरित निर्णय लेने वाला बनाएगा. छोटे भाइयों से मनमुटाव की संभावना है. शासन सत्ता का पूर्ण सहयोग मिलेगा, किंतु कई बार आपका काम होते-होते रह जाएगा जिसके चलते कुछ मानसिक तनाव का भी सामना करना पड़ेगा. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. तीर्थ यात्रा संभव.

11/14

धनु राशि

महासंयोग अपने साथ धनलाभ लेकर आएगा. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. शनि का स्वग्रही होना और साथ में बृहस्पति का रहना तो किसी वरदान से कम नहीं है. लेन-देन के मामलों में सावधानी बरतें. झगड़े विवाद से दूर रहें, पारिवारिक कलह बढ़ने न दें.

12/14

मकर राशि

राशि में गुरु और शनि का एक साथ रहना आपको हर तरह से सफलता के नए मापदंड स्थापित करवाएगा. शादी विवाह संबंधित वार्ता भी सफल रहेगी. विद्यार्थियों अथवा प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए यह युति शुभ रहेगी.

13/14

कुंभ राशि

ये महासंयोग आपको अत्यधिक भागदौड़ और खर्च का सामना करवाएगा. यदि आप व्यापारी हैं तो सभी वित्तीय जिम्मेदारियां ईमानदारी से निभाएं अन्यथा आयकर विभाग का नोटिस आ सकता है. विदेश यात्रा अथवा विदेशी कंपनियों में सर्विस के लिए आवेदन करना सफल रहेगा. गुप्त शत्रुओं से सुलहा करना ही बेहतर रहेगा.

14/14

मीन राशि

ये महायोग आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा. इस बात का ध्यान रखें कि शीर्ष अधिकारियों से संबंध बिगड़ने ना पाए. सोची समझी सभी रणनीतियां कारगर सिद्ध होगी. दैनिक व्यापारियों के लिए ग्रह गोचर और अनुकूल रहेगा किंतु लेनदेन के मामलों में सावधानी बरतें.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link