इस राज्य में है देश का पहला आदर्श गांव, शहरों से बढ़कर हैं सुख-सुविधाएं, आप भी देखें एक झलक
इस गांव को आदर्श गांव बनाने का श्रेय जाता है गांव के पूर्व सरपंच हिमांशु पटेल को जिन्होंने पुंसरी गांव को आधुनिकता की तरफ बढ़ाने का काम किया.
1/1
आधुनिक सुविधाओं से लैस है ये गांव
पुंसरी गांव हर आधुनिक सुविधाओं से लैस एक आदर्श गांव की श्रेणी में आता है. इस गांव को आदर्श गांव बनाने का श्रेय जाता है गांव के पूर्व सरपंच हिमांशु पटेल को जिन्होंने पुंसरी गांव को आधुनिकता की तरफ बढ़ाने का काम किया. अब हिमांशु 10 हजार से ज्यादा देश भर के सरपंचों को आदर्श गांव बनाने के टिप्स दे रहे हैं. वही देश विदेश से 2 लाख से ज्यादा लोग इस गांव को देखने आ चुके हैं.