PHOTOS: कोरोना से जुड़े इन 8 शब्दों को हम हर दिन सुनते हैं, क्या है इनका मतलब

कोरोना वायरस, Covid-19, Lockdown, सोशल डिस्टेंसिंग और कई सारे कोरोना से जुड़े शब्द हम रोज सुनते हैं.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Fri, 03 Apr 2020-10:04 am,
1/8

कोरोना वायरस

कोरोना वायरस एक प्रकार का ह्यूमन वायरस है. दुनिया में कोरोना जैसे कई ह्यूमन वायरस हैं. जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकते हैं. कोरोना वायरस का पहला मरीज दिसंबर में चीन में सामने आया था. कोरोना वायरस का एक और नाम SARS-CoV2 भी है.

2/8

Covid-19

Covid-19 श्वसन तंत्र में SARS-CoV2 की वजह से होने वाली बीमारी का नाम है.

3/8

सेल्फ आइसोलेशन

सेल्फ आइसोलेशन का मतलब है कि जिस किसी व्यक्ति को कोरोना के लक्षण होने की आशंका है, वो खुद अपने आप को किसी घर या फिर अलग जगह पर दूसरों से अलग रखे.

4/8

सोशल डिस्टेंसिग

सोशल डिस्टेंसिग का मतलब है कि किसी से भी आमने-सामने न मिलें. अगर मिलना भी है तो दूसरे व्यक्ति से 1 मीटर से ज्यादा की दूरी बनाए रखें.

5/8

महामारी

महामारी (Epidemic) उस बीमारी को कहते हैं जिस एक बीमारी की वजह से किसी क्षेत्र में बड़ी संख्या में पीड़ित हो जाएं.

6/8

पैनडेमिक

जब कोई महामारी (Epidemic) कई देशों में फैल जाती है तो उसे पैनडेमिक (Pandemic) कहते हैं.

7/8

क्वारंटाइन

क्वारंटाइन (Quarantine) का मतलब मरीजों को समाज से अलग करना या फिर उन्हें दूसरे लोगों से मिलने से रोकना होता है. जैसा आजकल कोरोना से पीड़ित लोगों को हॉस्पिटल में क्वारंटाइन किया जा रहा है.

8/8

लॉकडाउन

लॉकडाउन (Lockdown) का संबंध किसी जगह पर लोगों के काम करने के लिए जाने, बाजार खुलने या गाड़ियों की आवाजाही पर प्रतिबंध होना है. जैसे भारत में 14 अप्रैल 2020 तक  Lockdown है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link