आपके पास वोटर आईडी नहीं है? परेशान न हों, जाइए कल इस तरह से डाल आइए वोट

नई दिल्ली: चुनाव को लोकतंत्र का महापर्व भी कहा जाता है. वोट की ताकत से जनता अपनी आवाज बुलंद करती है. वोट देने का हक सफल लोकतंत्र का जरूरी हिस्सा है. मतदान के जरिए आप जो सरकार चुनते हैं, वह समस्याओं को दूर करने के साथ नए कायदे-कानून भी बनाती है. वोट देने के लिए आपके पास वोटर आईडी (Voter ID) कार्ड होना चाहिए. बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिनके पास किसी वजह से वोटर ID नही होती तो वो कैसे वोट डाल सकते हैं आइए बताते हैं.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Wed, 09 Feb 2022-10:25 am,
1/10

वोटर आईडी नहीं है तो सबसे पहले क्या करें?

वोटर आईडी किसी वजह से नहीं मिल रही है तो कोई बात नहीं लेकिन सबसे पहले यह जरूरी है कि रजिस्टर्ड मतदाता के रूप में आपका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो. अगर नाम दर्ज नहीं है तो फॉर्म-6 भरकर अपने विधानसभा क्षेत्र के इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर को जमा करना होगा. इसके बाद आपका नाम मतदाता सूची में बतौर वोटर दर्ज हो जाएगा. फॉर्म-6 को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से जमा किया जा सकता है.

2/10

कौन से दस्तावेज वोट डालने के लिए जरूरी हैं?

वोटर आईडी (Voter ID) नहीं होने पर आपके पास 11 फोटो आईडी दस्तावेजों में से कोई एक होना चाहिए. वोट डालने से पहले इसे दिखाना जरूरी है. 

3/10

आधार कार्ड

यह डॉक्युमेंट आम तौर पर हर किसी के पास होता है. निर्वाचन आयोग (EC) से मिली जानकारी के मुताबिक Aadhaar Card वोट देने के लिए एक वैलिड डॉक्युमेंट है और आप इसके जरिए अपना वोट दे सकते हैं.

 

4/10

ड्राइविंग लाइसेंस

ये दस्तावेज आपको सड़क पर वाहन चलाने का लाइसेंस देता है लेकिन आप इस दस्तावेज के साथ वोट दे सकते हैं.

5/10

पैन कार्ड

अगर आपके पास PAN Card है तो भी आप वोट दे सकते हैं. मतदान करने के लिए ये भी Voter ID का एक मान्य विकल्प है.

6/10

पासपोर्ट

इसकी जरूरत तो भारत से बाहर दूसरे देशों में जाने के लिए किया जाता है लेकिन यह भी एक वैलिड डॉक्युमेंट है. अगर आपके पास पासपोर्ट है तो आप अपना वोट डाल सकते हैं.

7/10

मनरेगा जॉब कार्ड

अगर आपके पास मनरेगा जॉब कार्ड है तो भी आप वोट दे सकते हैं.

 

8/10

पोस्ट ऑफिस पासबुक

अगर आपके पास पोस्ट ऑफिस की पासबुक है, जिसमें आपकी फोटो लगी हुई है तो आप मतदान कर सकते हैं.

9/10

बैंक पासबुक

अगर आपके पास फोटो युक्त बैंक की पासबुक है तो भी आप उसे दिखाकर अपना वोट डाल सकते हैं.

10/10

इनके जरिए भी वोटिंग संभव

इसके अलावा केंद्र या राज्य सरकार, पीएसयू या पब्लिक लिमिटेड कंपनी की ओर से जारी फोटो युक्त आई कार्ड, एनपीआर के जरिए RGI का जारी स्मार्ट कार्ड, केंद्र सरकार की योजना के तहत जारी हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड, फोटो के साथ पेंशन डॉक्यूमेंट, सांसद (MP) और विधायक यानी एमएलए (MLA) और एमएलसी (MLC) के लिए जारी आधिकारिक आई कार्ड के जरिए भी वोट डाला जा सकता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link