आम आदमी को एक और झटका! सब्जियों के बाद बढ़ गए दूध, चीनी, चायपत्ती के दाम, जानें नए रेट

उपभोक्ता मंत्रालय की बेवसाइट पर नए दामों की लिस्ट जारी कर दी गई है. चाय पत्ती 27 रुपये, दूध 3 रुपये और चीनी भी 3 रुपये महंगी हो गई है.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Mon, 07 Dec 2020-8:08 pm,
1/6

आज से इतने रुपये महंगी हुई चीनी

सोमवार को देश के खुदरा बाजार में चीनी का रेट तीन रुपये प्रति किलो बढ़कर 43 रुपये 38 पैसे हो गया. 

2/6

11 फीसदी तक बढ़े चाय पत्ती के दाम

खुली चाय के रेट में भी करीब 11.57 फीसदी का इजाफा देखने को मिला. अब चाय पत्ती का रेट 27.58 रुपये बढ़कर 266 रुपये पर पहुंच गया. 

3/6

एक लीटर दूध की कीमत है 50 रुपये

इसके अलावा दूध के भाव में भी करीब 7 प्रतिशत तक का इजाफा देखने को मिल रहा है. दूध का भाव भी 3.26 पैसे बढ़कर 50 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. 

4/6

37 फीसदी तक महंगा हुआ टमाटर

वहीं सब्जियों की बात करें तो 30 नवंबर के बाद से 7 दिसंबर तक टमाटर 37.87 फीसदी महंगा हो गया है. खुदरा बाजार में आज टमाटर का भाव करीब 49.88 रुपये प्रति किलो पर है.

5/6

तेल के भाव में मिली राहत

हालांकि खाद्य तेलों के भाव में गिरावट की खबर है. आंकड़ों के अनुसार, पाम तेल का भाव 102 रुपये से फिसलकर 92 रुपये पर आ गया है. इसके अलावा सूरजमुखी तेल का भाव 124 रुपये से फिसलकर 123 रुपये पर आ गया है. इसी क्रम में मूंगफली तेल 156 से 145 और सरसों तेल भी 135 से 132 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. 

6/6

सस्ता हुआ आटा-चावल और गेहूं

गेहूं, चावल और आटे के दामों में भी गिरावट आई है. गेहूं का भाव 29 रुपये से फिसलकर 24 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है. जबकि खुदरा बाजार में आटे का भाव 32 रुपये से फिसलकर 28 रुपये पर पहुंच गया है. वहीं चावल के साथ चना दाल और उड़द दाल में भी गिरावट दर्ज की गई है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link