देश की पहली स्नो मैराथन, 10 हजार फीट की ऊंचाई पर माइनस 10 डिग्री में ऐसे दौड़े लोग

जिगर में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो हर मुश्किल आसान लगने लगती है. चाहे फिर ठंड हो या गर्मी का मौसम, इंसान के हौसलों के आगे घुटने टेक देती है. ऐसा ही कुछ हिमाचल प्रदेश के ठंड भरे मौसम में देखने को मिला. यहां बर्फ में लोगों के लिए मैराथन का आयोजन किया गया था.

संदीप सिंह Sat, 26 Mar 2022-7:19 pm,
1/5

लाहुल स्पीति में आयोजन

हिमाचल प्रदेश के लाहुल स्पीति के सिस्सू में माइनस 10 डिग्री तापमान में देश की पहली स्नो मैराथन शुरु हुई. इसमें भाग लेने के लिए भारतीय सेना, नेवी सहित देश के विभिन्न भागों से लोग लाहुल पहुंचे.

 

2/5

सुबह 6 बजे दौड़ हुई शुरू

इन लोगों में जोश ऐसा था कि उन्हें कड़ाके की ठंड भी रोक नहीं पाई. सुबह 6 बजे स्नो मैराथन को हरी झंडी दी गई, तो बर्फीले ट्रेक पर सभी रेसर पहली स्नो मैराथन में 42, 21,10, और 1 किलोमीटर दूरी की श्रेणी के लिए दौड़ पड़े.

3/5

100 प्रतिभगियों ने लिया हिस्सा

देश के इस पहले स्नो मैराथन में आर्मी, नेवी, विशाखापटनम, दिल्ली, लखनऊ, पंजाब, हरियाणा, पुणे सहित हिमाचल के लगभग 100 प्रतिभगियों ने हिस्सा लिया.

4/5

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

इस मौके पर लाहुल स्पीति उपायुक्त नीरज कुमार ने कहा कि देश में हो रही पहली मैराथन का आयोजन यहां हो रहा है, जो समस्त घाटी के लिए गौरवान्वित पल है. पहली बार ही देश भर से 100 प्रतिभागी पहुंचे है, लेकिन आने वाले समय मे यह मैराथन विशाल तौर पर आयोजित किया जाएगा. इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और देश भर के लोगों को बर्फ में दौड़ने का मौका मिलेगा.

5/5

स्कूल और कॉलेज में भी होंगी साहसिक गतिविधियां

हिमाचल के उच्च शिक्षा निदेशक ने कहा कि शिक्षा विभाग जल्द स्कूल और कॉलेज में इस तरह की साहसिक गतिविधियां शुरू करेगा. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link