#IndiaKaDNA: `नेपाल नक्शा विवाद` के पीछे चीन? रक्षा मंत्री ने कही ये बात
`इंडिया का DNA E-Conclave` में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा..
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'भारत और चीन के बीच में पहले भी ऐसी घटनाएं होती रही हैं. इस समय भी दोनों तरफ फोर्स हैं लेकिन भारत और चीन के बीच मिलिट्री लेवल पर बातचीत जारी है.'
राजनाथ सिंह ने कहा कि हम न तो किसी देश को झुकाना चाहते हैं और न ही अपने देश को झुकने देंगे. चीन और भारत के बीच जारी गतिरोध को हम बातचीत से सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं.
लद्दाख में चीन के साथ सीमा विवाद पर रक्षा मंत्री ने कहा कि हम भारत का सिर किसी भी हालत में झुकने नहीं देंगे.
POK पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत की संसद ने पीओके को भारत का हिस्सा बताया है. संसद का ये संकल्प है कि हम पीओके को लेकर रहेंगे और हमें इसे पूरा करना है.
राजनाथ सिंह ने कहा कि नेपाल भारत का भाई है. उसके साथ हमारे भावनात्मक रिश्ते रहे हैं. हम कभी नहीं चाहेंगे कि इन रिश्तों में खटास आए. हम इस मसले को बातचीत से हल करेंगे.
रक्षामंत्री ने ये भी कहा कि नेपाल को चीन उकसा रहा है या नहीं इसके लिए मैं किसी पर आरोप नहीं लगा रहा. लेकिन ऐसा हो सकता है.