P8I: समुद्र में दुश्मन की सबमरीन को ढूंढ नष्ट कर देता है ये विमान, खौफ में पाकिस्तान और चीन
P8I Aircraft Specialty: भारतीय नौसेना (Indian Navy) का गश्ती विमान पी-8आई (P-8I) सेशेल्स पहुंचा है, जहां सेशेल्स के एक्सक्लूसिव इकॉनमिक जोन में गश्त लगाएगा. बता दें कि सेशेल्स ने चीनी आक्रामकता के खिलाफ सुरक्षा के लिए भारत की मदद मांगी थी. सबमरीन हंटर्स पी-8आई खुफिया और किसी भी तरह के जोखिमों से निपटने में सक्षम है और लंबी दूरी पर आसानी से समुद्री पेट्रोलिंग कर सकता है.
पी-8आई (P-8I) एयरक्राफ्ट को अमेरिकी कंपनी बोइंग (Boeing) ने बनाया है. गश्ती विमान पी-8आई (P-8I) की योजना सबसे पहले अमेरिकन नेवी ने बनाई और जून 2004 में बोइंग को इसे बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई. पहला पोसाइडन-8A एयरक्राफ्ट मार्च 2005 में डिजाइन किया गया और 117 पोसाइडन-8A एयरक्राफ्ट अमेरिकन नेवी ने अपने बेड़े में शामिल किए.
भारत ने सबमरीन हंटर्स पी-8आई (P-8I) विमान को हिंद महासागर में चीनी पनडुब्बियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए तैनात किया है. पी-8आई आसानी से लंबी दूरी पर समुद्री पेट्रोलिंग कर सकता है और इसी वजह से भारत ने इसे हिंद महासागर पर तैनात किया है.
पी-8आई (P-8I) की ऑपरेटिंग रेंज 1,200 नॉटिकल मील है, जबकि इस एयरक्राफ्ट की अधिकतम रफ्तार 907 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह विमान करीब 40 हजार फुट की ऊंचाई पर उड़ान भर सकता है.
पी8आई (P8I) विमान रॉकेट और बारूदों से भी लैस हैं. ये किसी भी गंभीर स्थिति को भांपकर दुश्मन की पनडुब्बियों और युद्धपोतों पर हमला कर सकते हैं. पी8आई की इस खासियत से पाकिस्तान और चीन भी खौफ में हैं.
पी8आई (P-8I) विमान एंटी-सबमरीन और एंटी-सरफेस वारफेयर को अंजाम देने में सक्षम हैं. इसके अलावा रडार से लैस पी-8आई खुफिया और किसी भी तरह के जोखिमों से निपटने में सक्षम है. इसमें खतरनाक हार्पून ब्लॉक-II मिसाइलें और MK-54 कम वजन वाले विध्वंसक मौजूद हैं.