Indian Railway ने शुरू की Vistadome Coach की सुविधा, कांच की छत, मॉडर्न टॉयलेट, ऑब्‍जर्वेशन लाउंज से हैं लेस, देखें Photos

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कांच की छत, ऑब्‍जर्वेशन लाउंज और बड़ी खिड़कियों वाले यूरोपियन-स्‍टाइल में बने विस्‍टाडोम कोच की सुविधा शुरू कर दी है. विस्टाडोम कोच (Vistadome Coach) की यह सुविधा मुंबई-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में शुरू की गई है. यह कोच लग्जरी सुविधाओं के साथ बाहर के खूबसूरत नजारों को दिखाने के लिहाज से खास होते हैं.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Mon, 28 Jun 2021-1:49 pm,
1/5

रेल मंत्री ने शेयर किया वीडियो

रेल यात्रा को खास अनुभव बनाने वाले इन विस्‍टाडोम कोच से यात्रा के सफर का वीडियो रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने शेयर किया है. अपने ट्वीट में उन्‍होंने कहा है, 'विस्टाडोम कोच का असर, सुविधाजनक और रोमांचक सफरः मानसून के मौसम में मुंबई पुणे-रेलमार्ग पर, विस्टाडोम कोच की पारदर्शी छत, व बड़ी खिड़कियों से यात्री प्रकृति का भरपूर आनंद ले रहे हैं. सफर में विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ ही रास्तों का प्राकृतिक सौंदर्य, यात्रियों का मन मोह रहा है.' 

2/5

कांच की छत और बड़ी विंडो ने खास बनाया सफर

पुणे-मुंबई के बीच का रास्‍ता प्राकृतिक नजारों से भरपूर हैं. रास्‍ते में यहां झरने दिखाई देते हैं, तो हरियाली भी मन मोहने वाली होती है. ऐसे में मानसून के मौसम में कांच की छत (Glass Roof) और बड़ी विंडो (Large Window) के जरिए इन प्राकृतिक नजारों का आनंद लेने का अलग ही मजा है. 

3/5

घूमने वाली सीटें

रेलवे के मुताबिक पुणे-मुंबई डेक्कन एक्सप्रेस (Mumbai-Pune Deccan Express) में लगाए गए इन विस्‍टाडोम कोच में कई लग्‍जरी सुविधाएं हैं. इनमें यात्रियों के लिए 44 सीटें हैं, जिन्हें घुमाया जा सकता है. इसके अलावा कोच में पैसेंजर इन्फॉर्मेशन सिस्टम, वाई-फाई, ऑटोमेटिक स्लाइडिंग डोर की सुविधाएं हैं. 

4/5

मॉडर्न टायलेट

विस्टाडोम कोच में मॉडर्न स्‍टाइल में टॉयलेट बनाए गए हैं. कोच में ऑटोमेटिक फायर डिटेक्‍शन सिस्‍टम भी लगा हुआ है. 

5/5

ऑब्‍जर्वेशन लॉउंज

इस कोच में ऑब्जर्वेशन लॉउंज बनाया गया है, जहां खड़े होकर यात्री बाहर के नजारे देख सकते हैं. यह खास कोच भारतीय रेलवे की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में तैयार किए गए हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link