‘ऑपरेशन विजय’ ने बदल दिया था भारत का नक्शा, पहले ये राज्य नहीं था स्वतंत्र भारत का हिस्सा
भारतीय सेना द्वारा चलाया गया ऐसा ऑपरेशन जिसने भारत पर बसे पुर्तगालों के 451 साल के शासन को समाप्त कर दिया था.
1961
सन 1961 में भारतीय सेना ने एक सशस्त्र ऑपरेशन विजय लांच किया था.
हमले
इसमें 36 घंटे से अधिक समय तक हवाई, समुद्री और जमीनी हमले शामिल थे. यह भारत के लिए पुर्तगालों के खिलाफ एक निर्णायक जीत थी.
इतने दिनों तक चला युद्ध
यह लड़ाई दो दिनों तक चली थी. और इसमें कुल बाईस भारतीय और तीस पुर्तगाली मारे गए थे.
इन्होने दी थी सलाह
उस समय पंडित जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रधानमंत्री और कृष्ण मेनन रक्षा मंत्री थे जिन्होंने ने इसकी योजना बनाने की सलाह दी थी.
गोवा की मुक्ति
दिसम्बर 1961 में भारतीय सशस्त्र बलों ने कड़ी कार्रवाई करके गोवा, दमन और दीव को पुर्तगाल के कब्जे से मुक्त करा लिया था.
ऑपरेशन विजय
भारत में इस कार्रवाई को ‘गोवा की मुक्ति’ के रूप में जाना जाता है. भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा इस ऑपरेशन को कोड नाम दिया गया था ‘ऑपरेशन विजय’.