इतना शानदार है काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, पीएम जल्द देंगे तोहफा; देखिए एक्सक्लूसिव तस्वीरें

यूपी चुनाव (UP Elections) से पहले वाराणसी का काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) बनकर तैयार हो जाएगा. 30 नवंबर तक काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का काम पूरा हो जाएगा. अभी 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है. 30 नवंबर के बाद पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) किसी भी दिन काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन कर सकते हैं. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है. मार्च 2019 में पीएम मोदी ने इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी. लगभग 400 करोड़ की लागत से बन रहे इस काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की एक-एक एक्सक्लूसिव तस्वीर देखिए.

विशाल पाण्डेय Sat, 16 Oct 2021-11:32 am,
1/5

कॉरिडोर से बढ़ी काशी विश्वनाथ मंदिर की भव्यता

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के बनने से काशी विश्वनाथ मंदिर की भव्यता और दिव्यता बढ़ चुकी है. काशी विश्वनाथ मंदिर सीधे गंगा तट से जुड़ चुका है. अब श्रद्धालु सीधे गंगा जी में स्नान या आचमन करके काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन कर सकते हैं.

2/5

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में बनाए जा रहे इतने भवन

बता दें कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में कुल 24 भवन बनाए जा रहे हैं. 3 यात्री सुविधा केंद्र का निर्माण पूरा हो चुका है. काशी विश्वनाथ मंदिर के चार प्रवेश द्वार बनाए जा चुके हैं.

3/5

दिव्य है काशी विश्वनाथ कॉरिडोर

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में कई अहम चीजें भी बनाई जा रही हैं. जैसे- मंदिर चौक, मुमुक्षु भवन, सिटी म्यूजियम, वाराणसी गैलरी, यात्री सुविधा केंद्र, आध्यात्मिक पुस्तक केंद्र, पर्यटक सुविधा केंद्र, वैदिक भवन, जलपान केंद्र, अन्न क्षेत्र और दुकानें हैं.

4/5

मंदिर का परिक्रमा पथ बनकर हुआ तैयार

काशी विश्वनाथ मंदिर के चारों तरफ एक परिक्रमा पथ भी बनकर तैयार हो चुका है. इसके अलावा जो प्राचीन मंदिर थे, उनको भी कॉरिडोर में संरक्षित करके रखा गया है. उन प्राचीन मंदिरों को भी सही किया जा रहा है.

5/5

पीएम मोदी वाराणसी को जल्द दे सकते हैं तोहफा

जान लें कि साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से लोक सभा का चुनाव लड़ा और सांसद बने. देश के प्रधानमंत्री होने के साथ-साथ नरेंद्र मोदी वाराणसी से लोक सभा के सांसद भी हैं. एक सांसद होने के नाते पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र का विशेष ख्याल रख रहे हैं. पीएम मोदी बहुत जल्द वाराणसी को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का तोहफा देने वाले हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link