PHOTOS: रनवे पर क्रैश लैंडिंग, दो टुकड़ों में बंट गया एयर इंडिया का विमान
केरल के कोझिकोड में दुबई से आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान करीपुर एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
केरल विमान हादसा
विमान में 191 यात्री सवार थे. इनमें से 174 यात्री, 10 नवजात, दो पायलट और 5 क्रू मेंबर थे. हादसे में पायलट दीपक वसंत साठे की मौत हो गई.
केरल विमान हादसा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोझिकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर शोक जताते हुए कहा कि प्रशासन मौके पर है और सभी प्रभावितों को सहायता मुहैया करा रहा है. उन्होंने इस संबंध में केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से भी बात की.
केरल विमान हादसा
दुर्घटनाग्रस्त एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान से इस बच्ची को रेस्क्यू किया गया है.
केरल विमान हादसा
एयरलाइन के प्रवक्ता के मुताबिक दुबई से आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस प्लेन के कोझिकोड एयरपोर्ट पर फिसलने के कारण हादसा हुआ. फ्लाइट-IX 1344- शाम को करीब 7.40 मिनट पर एयरपोर्ट पर लैंड हुई. एयर इंडिया एक्सप्रेस के बेड़े में केवल बोइंग 737 विमान ही हैं.
केरल विमान हादसा
एनडीआरएफ के डायरेक्टर-जनरल एसएन प्रधान के मुताबिक एनडीआरएफ की टीम को करीपुर एयरपोर्ट पर तत्काल भेजा गया है. राहत और बचाव कार्य जारी है.
केरल विमान हादसा
डीजीसीए ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. पूर्व केंद्रीय पर्यटन मंत्री केजे अल्फोंस ने ट्वीट कर कहा कि केरल में एक दिन में ये दूसरा हादसा हुआ. कोझिकोड में विमान हादसे के दौरान इसका अगला हिस्सा टूट गया. पायलट की मौत हो गई. अनेक यात्री घायल हैं. सभी यात्रियों को वहां से निकाल लिया गया है.