Birthday: जब बिना लाइसेंस के पकड़े गए थे बिल गेट्स, जानिए उनकी जिंदगी से जुड़ी 10 अनसुनी बातें

बिल गेट्स आज 65 साल के हो जाएंगे. उनके जन्मदिन के पर जानिए उनसे जुड़ी 10 अनसुनी दिलचस्प कहानियां-

ज़ी न्यूज़ डेस्क Wed, 28 Oct 2020-8:49 am,
1/10

न्यू मेक्सिको में गिरफ्तार हो गए थे

बिल गेट्स को एक बार न्यू मेक्सिको में गिरफ्तार कर लिया गया था और वजह ये थी कि जनाब बिना लाइसेंस के कार ड्राइव कर रहे थे. वो उस वक्त पोर्श कार में थे और सबसे दिलचस्प बात ये थी कि उनकी स्पीड इतनी ज्यादा थी कि अगले दिन अखबारों की सुर्खियों में थे.

2/10

चुनौती फौरन स्वीकार की

आपको बिल गेट्स इन दिनों अपने फाउंडेशन और उससे जुड़े समाजसेवाओं के कार्यक्रमों में काफी गंभीर नजर आते होंगे, लेकिन आप उनकी ये घटना जानकर चौंक जाएंगे. 1994 में जब एक टीवी इंटरव्यू में उनसे एक एंकर ने पूछा था कि क्या आप ऐसे ही खड़े खड़े अपनी चेयर पर जम्प करके बैठ सकते हैं? बिल गेट्स ने वो चुनौती फौरन स्वीकार की और खड़े खड़े ही ऐसे जम्प लगाई कि सीधे कुर्सी की गोद में ही जा गिरे, और पोजिशन थी एक बॉस की तरह.

3/10

एक किताब के लिए पूरे 30.8 मिलियन डॉलर की राशि खर्च की

1994 में ही बिल गेट्स ने एक किताब के लिए पूरे 30.8 मिलियन डॉलर की राशि खर्च की. ये बुक लियोनार्डो दा विंसी की थी और नाम था ‘कोडेक्स लिसेस्टर’. ये किताब दुनिया में शायद सबसे महंगी बिकने वाली किताब होगी. 72 पेज की इस किताब को लियोनार्डो दा विंसी ने 1506 और 1510 के बीच लिखा था.

4/10

बिल गेट्स का एक नया नाम

मीडिया ने बिल गेट्स का एक नया नाम ईजाद किया था और पश्चिम की मीडिया बिल गेट्स के लिए अपनी रिपोर्ट्स में वही नाम इस्तेमाल करती थी, ये नाम था- ‘सेंटीबिलेनियर’. ये नाम मीडिया ने तब ईजाद किया था, जब डॉट कॉम बूम में बिल गेट्स ने 101 बिलियन डॉलर की कमाई कर ली थी.

5/10

सारी भविष्यवाणियां ठीक ही साबित हुईंं ऐसा नहीं है...

ऐसा नहीं है कि बिल गेट्स के सारे आइडिया या डॉट कॉम के बारे में सारी भविष्यवाणियां ठीक ही साबित हुई हों. ईमेल को लेकर उनका एक दावा बाद में गलत साबित हुआ था. उन्होंने कभी कहा था 2004 तक ईमेल पूरी तरह स्पैम मेल्स से मुक्त हो जाएगा, जो आज तक नहीं हो पाया.

6/10

ड्रॉप आउट होने के 32 साल बाद हॉनरेरी डिग्री

बिल गेट्स ने भी हॉवर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था, लेकिन बीच में उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी. हालांकि ड्रॉप आउट होने के पूरे 32 साल बाद 2007 में हॉवर्ड ने  उन्हें हॉनरेरी डिग्री दी थी. वहीं कॉलेज ड्रॉप आउट की वजह थी, एलन के साथ मिलकर ‘माइक्रो-सॉफ्ट’ को लांच करने की योजना.

7/10

मार्क जुकरबर्ग का चैलेंज

2010 में ही बिल गेट्स ने फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग और वारेन बफेट के साथ मिलकर ‘गेट्स गिविंग प्लेज’ साइन कर ली थी कि अपनी आधी कमाई को समाजसेवा के क्षेत्र में दान करेंगे. ये भी बहुत कम लोगों को पता है कि #IceBucketChallenge से बिल गेट्स भी नहीं बच पाए थे और उनको ये चैलेंज मार्क जुकरबर्ग ने ही दिया था.

8/10

स्टीव जॉब्स से रिश्ते

स्टीव जॉब्स और बिल गेट्स के रिश्ते थोड़े अजीब किस्म के रहे हैं, एक दौर था जब स्टीव जॉब्स ने जानबूझकर गेट्स को एक घंटे का इंतजार करवाया था और जब उनकी मौत निकट थी, तो अपने बेड पर बिल गेट्स का लेटर पास रख लिया था.

9/10

पुराने ख्यालों के माता-पिता

बिल और मिलिंडा गेट्स पुराने ख्यालों के माता-पिता हैं, जब तक उनके बच्चे 14 साल को नहीं हो गए, उनको मोबाइल फोन नहीं दिया. अब भी उनके घर में एप्पल के प्रोडक्ट्स पर बैन है.

10/10

बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट नहीं शुरू करते तो...

बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट नहीं शुरू करते तो उनका भविष्य क्या होता, ये सवाल जब बिल गेट्स से पूछा गया था, तो उनका जवाब था कि फिर मैं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के फील्ड में रिसर्चर होता.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link