Lockdown: दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर सील होने बाद लगा लंबा जाम, देखिए PHOTOS
गाजियाबाद और दिल्ली का बॉर्डर डीएम के अगले आदेश तक सील कर दिया गया है.
कोरोना संक्रमण रोकने के लिए दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर सील
कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए गाजियाबाद और दिल्ली का बॉर्डर डीएम के अगले आदेश तक सील कर दिया गया है.
दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर गाड़ियों का लंबा जाम
अब डीएम के आदेश के बाद किसी को भी दिल्ली-गाजियाबाद के बीच आवागमन की छूट नहीं है. इसकी वजह से दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर गाड़ियों का लंबा जाम देखने को मिला.
गाजियाबाद में 6 ऐसे कोरोना मरीज जो दिल्ली गए थे
गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पाण्डेय ने सोमवार को दिल्ली और गाजियाबाद के बीच यात्रा पर बैन लगाने का आदेश जारी किया. दरअसल मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा सबमिट की गई रिपोर्ट में सामने आया था कि जिले में 6 ऐसे कोरोना पॉजिटिव लोगों के केस मिले हैं जो किसी न किसी काम से दिल्ली गए थे.
दिल्ली-गाजियाबाद आने-जाने वाले के संक्रमित होने की है प्रबल संभावना
डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा सबमिट की गई रिपोर्ट का हवाला देते हुए अपने आदेश में कहा कि यह साफ जाहिर है कि दिल्ली-गाजियाबाद के बीच आने-जाने वाले लोगों में कोरोना के संक्रमण के फैलने की प्रबल संभावना है. इसीलिए जनहित में दिल्ली-गाजियाबाद के आवागमन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जा रहा है.
आपातकालीन स्थिति में लोगों को आने-जाने की छूट मिलेगी
हालांकि दिल्ली-गाजियाबाद के बीच आवागमन पर पूरी तरह बैन के बावजूद जरूरी चीजों, बहुत जरूरी कार्य और प्रशासन द्वारा जारी किए गए वैध पास धारकों को दिल्ली आने-जाने की छूट मिलेगी.
एपिडेमिक एक्ट के तहत सील हुआ दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर
बता दें कि गाजियाबाद और दिल्ली का बॉर्डर सील करने का ये आदेश राष्ट्रीय आपदा अधिनियम 2005 एवं एपिडेमिक एक्ट के तहत जारी किया गया है.