Jafrabad murder: पत्नी और दो मासूम बेटियों की गोली मारकर हत्या, फिर शख्स ने किया सुसाइड
Jafrabad family murder: दिल्ली के जाफराबाद इलाके से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों के शव घर में मिले हैं. यहां रहने वाले एक कारोबारी ने अपनी पत्नी और दो नाबालिग बेटियों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद खुद भी सुसाइड कर लिया. जानकारी के मुताबिक कारोबार में नुकसान होने के बाद इसरार नाम के शख्स ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया है. अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
घटना के बाद से जाफराबाद इलाके के लोग सकते में आ गए हैं. एक घर में 4 लोगों की लाश मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. वारदात शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की है, जब पुलिस को जानकारी मिली कि मटके वाली गली में एक घर में इसरार नाम के शख्स ने अपनी पत्नी फरहीन और दो बेटियों यशिका (11) और इनाया ( 12) को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी है. इसके बाद शख्स ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. यह भी पता चला है कि पहले इसरार ने अपनी पत्नी और बेटियों को नशीला पदार्थ देकर बेहोश किया इसके बाद उन्हें गोली मार दी.
इसरार के 2 बेटे भी हैं जो घटना के वक्त नीचे वाले फ्लोर पर थे. इसी वजह से उनकी जान बच गई. इसरार 4 साल पहले सऊदी अरब से लौट कर आया था और यहां पर जीन्स का कारोबार कर रहा था. इसरार के माता-पिता और 2 भाई भी इसी मकान की निचली मंजिल पर रहते हैं. लेकिन किसी को भी इस घटना की भनक तक नहीं लगी और उसने तीन लोगों की हत्या कर खुदकुशी कर ली.
मौके पर पहुंचे डीसीपी नॉर्थ-ईस्ट संजय सेन ने जी न्यूज को बताया कि शुरुआती जांच में हत्या करने के बाद सुसाइड लग रहा है. इसरार का जीन्स का बिजनेस था और उसे काफी घाटा हो गया था. इसी वजह से उसने इस वारदात की अंजाम दिया है. इसरार ने इस हत्या को अंजाम देने से पहले अपने मोबाइल से दो वीडियो बनाए हैं, जिसमें वो सुसाइड की बात कर रहा है. पुलिस अब इस वीडियो की भी जांच कर रही है.
इस मामले पर इसरार के परिजन सलीम और शाहीन ने बताया कि हमें तो घटना के बारे में काफी बाद में पता चला. उन्होंने बताया कि इसरार बीते दिन ही हमारे यहां एक फंक्शन में आए थे और उस दौरान उन्हें देखकर ऐसा लग नहीं रहा था कि वो किसी भी तरह से परेशान हैं. पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई पिस्तौल बरामद कर ली है.
इसरार अब अपने पीछे दो बेटों को छोड़ गए हैं जिनकी उम्र 4 और 13 साल है. शख्स ने इतनी खौफनाक वारदात को सिर्फ कारोबारी नुकसान के चलते अंजाम दिया था या फिर इससे पीछे कोई और वजह भी हो सकती है. साथ ही परिवार में किसी तरह का कोई विवाद इस वारदात की वजह तो नहीं रहा. इन तमाम सवालों के जवाब तलाशने के लिए पुलिस हर एंगल से केस की जांच कर रही है.