TikTok यूजर को 4 साल बाद अपने ही घर में मिला Hidden Room, देखने वाले रह गए हैरान
एक शख्स अपने घर का वीडियो टिक टॉक (TikTok) पर शेयर किया है, जिसमें उसने अपने घर में मौजूद एक सीक्रेट कमरा दिखाया है. सीक्रेट कमरे को देखकर शख्स हैरान रह गया, जिसे उसने पहले कभी नहीं देखा था. हालांकि टिक टॉक यूजर ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि यह वीडियो कहां का है. वीडियो को अब तक 20 हजार से ज्यादा बार देखा गया है और 700 से ज्यादा लोगों ने कमेंट किया है.
चार साल से घर में रह रहा शख्स
टिक टॉक वीडियो (TikTok Video) में शख्स ने बताया कि मैं चार साल से इस घर में रह रहा हूं, लेकिन कभी भी यह पता नहीं चला कि यहां कोई घर है. वीडियो देखकर लोग भी हैरान रह गए. (फोटो सोर्स- द सन)
कैसे हुआ सीक्रेट रूम का खुलासा
द सन की रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो में शख्स ने बताया कि जब वह अपने गार्डन से घर के ऊपरी मंजिल पर तीन खिड़कियां देखकर हैरान रह गया, क्योंकि एक खिड़की बाथरूम की है और दूसरी कमरे की खिड़की है, जबकि तीसरी खिड़की रहस्यमयी (Mysterious) है. इसके बाद उसने तीसरे कमरे की तलाश शुरू की. (फोटो सोर्स- द सन)
बेडरूम और बाथरूम के बीच स्पेस नहीं
गार्डन से वीडियो बनाते हुए शख्स घर के अंदर आता है और दिखाता है कि बेडरूम और बाथरूम आपस में मिले हुए हैं और उनके बीच में एक्स्ट्रा रूम के लिए कोई जगह नहीं है. (फोटो सोर्स- द सन)
खिड़की को नॉक करने पर आती है अजीब आवाज
पूरे मामले को समझने के लिए शख्स अपने घर की छत पर जाता है और पता लगाने की कोशिश करता है कि खिड़की कहां खुलती है. वीडियो के अंत में खिड़की तक पहुंचता है और उसे नॉक करता है, जिससे एक अजीब सी आवाज आती है. (फोटो सोर्स- द सन)
डर से हालत हो गई खराब
वीडियो शेयर करते हुए टिक टॉक (TikTok) यूजर ने कैप्शन में लिखा, 'इस तीसरे कमरे की खिड़की की खोज करने के बाद मुझे काफी डर लगा.' वहीं वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'चार साल तक यहां रहने के बाद भी आपने क्यों नोटिस नहीं किया.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'वीडियो के सेकेंड पार्ट की जरूरत है, क्योंकि खिड़की से आ रही आवाज पर शायद किसी ने ध्यान नहीं दिया.' (फोटो सोर्स- द सन)