Mehreen Qazi: महरीन काजी ने IAS अतहर के साथ शेयर की फोटो, लोग बोले- जोड़ी नंबर 1

Mehreen Qazi Pics: आईएएस अतहर आमिर खान (Athar Aamir Khan) और डॉक्टर महरीन काजी (Mehreen Qazi) ने अपनी शादी की दूसरी मंथली एनिवर्सरी को खास अंदाज में मनाया. डॉक्टर महरीन काजी ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके अपने पति अतहर आमिर खान को मंथली एनिवर्सरी की बधाई दी. इसके बाद आईएएस अतहर आमिर खान ने भी उनको प्यार भरे लहजे में जवाब दिया. सोशल मीडिया पर यूजर्स कपल आईएएस अतहर आमिर खान और डॉक्टर महरीन काजी की खूब तारीफ कर रहे हैं.

विनय त्रिवेदी Dec 03, 2022, 13:30 PM IST
1/5

बता दें कि आईएएस अतहर आमिर खान की पत्नी डॉक्टर महरीन काजी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपनी शादी की दूसरी मंथली एनिवर्सरी पर पति के साथ खींची गई फोटो को शेयर कर उन्होंने आईएएस अतहर आमिर खान को बधाई दी.

2/5

डॉक्टर महरीन काजी ने अपनी शादी की दूसरी मंथली एनिवर्सरी पर सोशल मीडिया पर लिखा कि आप जैसे स्वीट, प्यारे और खूबसूरत इंसान के साथ दो महीने बिताने से बेहतर क्या है? क्या इसकी तुलना पृथ्वी पर स्वर्ग से की जा सकती है? मुझे और आपको 2 महीने की सालगिरह मुबारक.

3/5

शादी की दूसरी मंथली एनिवर्सरी पर डॉक्टर महरीन काजी की तरफ से विश किए जाने पर आईएएस अतहर आमिर खान ने भी उनको बधाई दी. आईएएस अतहर आमिर खान ने उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि मुझे हमेशा इतना सौभाग्यशाली फील कराने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. आई लव यू.

4/5

बता दें कि इसी साल अक्टूबर महीने में आईएएस अतहर आमिर खान और डॉक्टर महरीन काजी शादी के बंधन में बंधे थे. सोशल मीडिया पर इस कपल की खूब चर्चा होती है. साथ में दोनों की तस्वीरों को लोग बहुत पसंद करते हैं.

5/5

गौरतलब है कि डॉक्टर महरीन काजी से आईएएस अतहर आमिर खान ने दूसरी शादी की है. आईएएस अतहर आमिर खान की पहली शादी आईएएस टीना डाबी से हुई थी. हालांकि दोनों ने बाद में आपसी सहमति से तलाक ले लिया था.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link