Lockdown: घर जाने के लिए दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर लोगों की भारी भीड़, देखें PHOTOS
प्रवासी मजदूर घर जाने के लिए दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर इकट्ठा हो गए हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू हुए Lockdown की वजह से काम नहीं मिल रहा है.
दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर प्रवासी मजदूरों की भीड़
प्रवासी मजदूर घर जाने के लिए दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर इकट्ठा हो गए हैं.
Lockdown की वजह से नहीं मिल रहा काम
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू हुए Lockdown की वजह से काम नहीं मिल रहा है. इस कारण अन्य राज्यों से दिल्ली में काम करने आए श्रमिकों और कामगारों के लिए खाने-पीने और रुपयों को लेकर गंभीर समस्या खड़ी हो गई है.
सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर घर जा रहे मजदूर
बता दें कि प्रवासी मजदूर भारी संख्या में सैकड़ों किलोमीटर का सफर पैदल तय करके घर जा चुके हैं.
सरकारें ट्रेन और बसों से मजदूरों को घर भेज रही हैं
प्रवासी मजदूरों को सरकारें ट्रेन और बसों से भी उनके घर तक पहुंचा रहीं हैं.
अभी भी बड़ी संख्या में लोग पैदल घर जा रहे हैं
अभी भी बड़ी संख्या में लोग पैदल, ट्रकों में भरकर या फिर अन्य तरीकों से घर जाने को मजबूर हैं.
दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर इकट्ठा हुई भारी भीड़
ऐसे ही दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर लोगों की भारी भीड़ जमा है. लोगों का कहना है कि उन्हें पता चला है कि यहां से दूसरे राज्यों के लिए बसें चलने वाली हैं.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बावजूद नहीं मिली ट्रेन
लोगों का आरोप है कि उनके रहने-खाने का कोई इंतजाम नहीं है, ट्रेन में जाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करवाया लेकिन जाने को नहीं मिल रहा है