उन 10 पॉवरफुल महिलाओं को जानिए, जिन्होंने इस साल हासिल किया नया मुकाम
दुनियाभर में कई महिलाओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में शानदार काम किया और खूब नाम कमाया. भारत की महिलाओं ने अपने-अपने क्षेत्र में बेहतरीन काम किया. यहां, हम आपको बता रहे हैं ऐसी 2020 की 10 सबसे शक्तिशाली 10 भारतीय महिलाओं के बारे में.
दिव्या गोकुलनाथ (Divya Gokulnath)
दिव्या गोकुलनाथ को फोर्ब्स एशिया की 2020 की पॉवरफुल बिजनेसवुमेन सूची में दिखाया गया है. वह बायजू की सह-संस्थापक हैं. इस एड-टेक स्टार्टअप को वो और उनके पति मिलकर चलाते हैं. बायजू रवेन्द्रन की कुल संपत्ति 3 बिलियन डॉलर से अधिक हो चुकी है.
केके शैलजा (KK Shailja)
ब्रिटेन की प्रॉस्पेक्ट मैगजीन द्वारा केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा को कोरोना काल के दौरान विश्व के शीर्ष 50 थिंकर्स के विनर के रूप में नॉमिनेट किया गया.
रोशनी नादर मल्होत्रा (Roshni Nadar Malhotra)
रोशनी नादर मल्होत्रा भारत की सबसे धनी महिला हैं, जिनकी कुल संपत्ति 36,800 करोड़ रुपये है. फोर्ब्स के अनुसार, वह दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में 54 वें स्थान पर हैं.
यह भी पढ़ें: अब औरतों को नहीं लेनी होगी 'गोली', प्रेग्नेंसी रोकने के लिए आने वाली है Male Pill
इसिवानी (Isaivani)
इसिवानी द कास्टलेस कलेक्टिव बैंड की एकमात्र महिला सदस्य हैं. वह चेन्नई के बैंड कास्टलेस आर्ट ग्रुप की प्रमुख गायिका हैं. उन्हें गीतों के लिए कई अवार्ड मिले हैं. उन्होंने यह अवधारणा तोड़ी है कि बैंड में केवल पुरुष ही शामिल हो सकते हैं. वह 2020 में बीबीसी की 100 प्रेरणादायक और प्रभावशाली महिलाओं में शामिल रहीं.
अंकिती बोस (Ankiti Bose)
अंकिती बोस 1 बिलियन डॉलर के स्टार्टअप वाली पहली महिला सह-संस्थापक बनीं हैं. उनको फोर्ब्स इंडिया में सेल्फ मेड वुमन 2020 का खिताब दिया गया. वह जिलिंगो की सीईओ हैं.
मानसी जोशी (Manasi Joshi)
मानसी जोशी ने पिछले साल बेसल में विश्व चैंपियनशिप जीतकर सभी का ध्यान आकर्षित किया. उनकों टाइम पत्रिका में 'नेक्स्ट जनरेशन लीडर' के तौर पर छापा गया, जो एक पैरा-एथलीट के लिए पहली बार था. उन्हें फोर्ब्स इंडिया सेल्फ मेड वुमन 2020 की सूची में भी जगह मिली.
ऋतु करीधल (Ritu Karidhal)
ऋतु करीधल को 'रॉकेट वुमन ऑफ इंडिया' के तौर पर जाना जाता है क्योंकि वह मार्स ऑर्बिटर मिशन की डिप्टी ऑपरेशंस डायरेक्टर बनीं. ऋतु ने फोर्ब्स इंडिया सेल्फ मेड वुमन 2020 सूची में स्थान पाया.
यह भी पढ़ें; Amitabh Bachchan ने की Michael Jackson की नकल और हुए थे फेल! खुद सुनाया किस्सा
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)
बॉलीवुड मेगास्टार प्रियंका चोपड़ा ने फॉर्च्यून 'इंडियाज मोस्ट पॉवरफुल वुमन इन बिजनेस' की सूची में स्थान पाया. उन्होंने हॉलीवुड और बॉलीवुड दोनों में कई फिल्मों में अभिनय किया है.
लेफ्टिनेंट जनरल माधुरी कानिटकर (Lt. General Madhuri Kanitkar)
माधुरी कानिटकर भारतीय सेना के इतिहास में लेफ्टिनेंट जनरल बनने वाली तीसरी महिला हैं. वह भारतीय सेना में दूसरा सबसे बड़ा पद हासिल करने वाली पहली महिला बाल रोग विशेषज्ञ हैं.
बाला देवी (Bala Devi)
बाला देवी एक विदेशी क्लब के साथ अनुबंध करने वाली पहली भारतीय महिला फुटबॉल खिलाड़ी बनीं. उन्होंने जनवरी में स्कॉटिश दिग्गज रेंजर्स एफ.सी. जॉइन किया. वह क्लब में 10 नंबर की जर्सी पहनती हैं. बाला देवी मणिपुर पुलिस विभाग में भी कार्यरत हैं.