Mulayam Singh Yadav: सियासी दूरियों के बीच तगड़ी रही मुलायम-मोदी की दोस्ती, इन तस्वीरों में देखें केमेस्ट्री

Mulayam Singh Yadav Passed Away: समाजवादी पार्टी के संस्थापक और देश के दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव के निधन से भारतीय राजनीति को गहरा धक्का पहुंचा है. नेता जी के चाहने वालों के साथ-साथ उनके धुर विरोधियों की आंखें में भी आज आंसू आ गए. मुलायम सिंह यादव का व्यक्तित्व ही ऐसा था कि उनसे हर कोई प्रभावित हो जाए. यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सियासी दूरियों के बावजूद नेता जी के अच्छे दोस्त थे. दोनों दिग्गजों की दोस्ती को बयां करती कुछ तस्वीरें खुद प्रधानमंत्री मोदी ने आज शेयर की हैं. आइये आपको दिखाते हैं ये खास तस्वीरें...

1/7

पीएम मोदी ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा जब हमने अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के रूप में काम किया, तब मुलायम सिंह यादव जी के साथ मेरी कई बार बातचीत हुई.

2/7

पीएम ने लिखा घनिष्ठता जारी रही और मैं हमेशा उनके विचारों को सुनने के लिए उत्सुक था. उनका निधन मेरे लिए पीड़ादायक है. उनके परिवार और लाखों समर्थकों के प्रति संवेदना. शांति.

3/7

पीएम मोदी ने इमरजेंसी के दौर को याद करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव जी ने यूपी और राष्ट्रीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई. वह आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के लिए एक प्रमुख सैनिक थे.

4/7

उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री के रूप में उन्होंने (मुलायम सिंह यादव) एक मजबूत भारत के लिए काम किया. उनके संसदीय हस्तक्षेप व्यावहारिक थे और राष्ट्रीय हित को आगे बढ़ाने पर जोर देते थे.

5/7

पीएम मोदी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव जी एक विलक्षण व्यक्तित्व के धनी थे. उन्हें एक विनम्र और जमीन से जुड़े नेता के रूप में व्यापक रूप से सराहा गया, जो लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील थे.

6/7

उन्होंने (मुलायम सिंह यादव) लगन से लोगों की सेवा की और लोकनायक जेपी और डॉ. लोहिया के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया.

7/7

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव जब कभी भी पीएम मोदी को आमंत्रित करते थे, वे आते जरूर थे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link