Corona के बीच Andhra Pradesh में फैली रहस्यमयी बीमारी, जानिए कितनी है खतरनाक

इस बीमारी के ज्यादातर मरीजों में चक्कर आने, बेहोशी, सिरदर्द और उल्टी के लक्षण हैं. इस बीमारी का सबसे पहला मामला शनिवार 5 दिसंबर को दक्षिण भारत के शहर Eluru में सामने आया था.

जेता Jan 22, 2021, 19:14 PM IST
1/5

चक्कर आने, बेहोशी, सिरदर्द और उल्टी के लक्षण

इस बीमारी के ज्यादातर मरीजों  में  चक्कर आने, बेहोशी, सिरदर्द और उल्टी के लक्षण हैं. सरकार की गठित की गई कमेटी इस बीमारी की रोकथाम के उपाय बताएगी.

2/5

बीमारी की वजह

दूसरी तरफ एक अवकाशप्राप्त ब्यूरोक्रेट ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है, ऐसी आशंका है कि पीने के पानी के लिए लेड कोटेड जिन पीवीसी पाइपों का इस्तेमाल किया जा रहा है, इसकी वजह से पाॅइजनिंग हो सकती है और हो सकता है बीमारी की वजह यही हो.

3/5

पानी स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल रहा

रिटायर्ड आईएएस Dr. EAS Sarma आंध्र प्रदेश सरकार के उच्च पदों रहे हैं और भारत सरकार के मंत्रालयों में भी महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. शर्मा ने अपने पत्र के साथ एक डिटेल्ड रिपोर्ट भी दी है जिसमें उन्होंने बताया है कि विकास इको टेक लिमिटेड नाम की कंपनी 26 शहरों मे पीने के पानी की आपूर्ति करती है. साथ ही इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि कैसे ये पानी लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल रहा है.

4/5

शहरी इलाकों में बड़े पैमाने पर लेड कोटेड पीवीसी पाइप्स का इस्तेमाल

Quality council of India की रिपोर्ट के मुताबिक, 26 शहरों से लिए गए पानी के सैंपलों में से 33 प्रतिशत में लेड की अधिक मात्रा पाई गई. बता दें कि शहरी इलाकों में बड़े पैमाने पर लेड कोटेड पीवीसी पाइप्स का इस्तेमाल किया जाता है जिसकी वजह से लेड पाॅइजनिंग होती है. शरीर में लेड की अधिकता से न्यूरोलाॅजिकल समस्याएं होने लगती हैं जैसा कि इलुरू के मरीजों में देखा गया.

5/5

डिंक्रिंग वाॅटर सप्लाई सिस्टम में लेड पाॅइजनिंग

इसके अलावा उन्होंने यह आशंका भी जताई कि खराब हो चुकी बैटरियों के डिंक्रिंग वाॅटर  सप्लाई सिस्टम में चले आने से भी लेड पाॅइजनिंग हो सकती है. बता दें कि आंध्र प्रदेश में कोविड 19 के करीब 900,000 मरीज सामने आए थे वहीं 9 दिसंबर के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में 7000 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link