PHOTOS: कोरोना की वजह से Lockdown के चलते देश के इन शहरों में दिखी ऐसी तस्वीरें

कोरोना वायरस की महामारी के संक्रमण रोकने के लिए पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है.

1/9

श्रीनगर

लॉकडाउन की वजह से श्रीनगर की विश्व प्रसिद्ध डल लेक के किनारे सन्नाटा पसरा है.

(फोटो साभार: इरफान)

2/9

हैदराबाद

हैदराबाद में किसी को भी बिना किसी जरूरी काम के अलावा घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है.

(फोटो साभार: रमन्ना रेड्डी)

3/9

हैदराबाद में छाया सन्ना

तेलंगाना के हैदराबाद में लॉकडाउन का पूरा असर देखा जा रहा है. पुलिस बिलकुल मुस्तैद है.

(फोटो साभार: रमन्ना रेड्डी)

4/9

सब-इंस्पेक्टर के घोड़े पर पिंक कलर से बना कोरोना

सब-इंस्पेक्टर के घोड़े पर पिंक कलर से कोरोना की आकृतियां के निशान बनी हैं. सब-इंस्पेक्टर ऐसा करके COVID-19 के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

5/9

आंध्रप्रदेश

आंध्रप्रदेश के कुरनूल में प्यपिली पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर मारुति शंकर एक सफेद घोड़े पर सवार होकर गश्त कर रहे हैं. सब-इंस्पेक्टर के घोड़े पर पिंक कलर से कोरोना की आकृति के निशान बने हैं.

6/9

लखनऊ

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लॉकडाउन सख्ती से लागू है. सड़कों पर कोई नहीं दिख रही हैं.

(फोटो साभार: जयप्रकाश उपाध्याय)

7/9

पटना

बिहार की राजधानी पटना में कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन है. नवरात्रि में सातवें दिन भी मंदिरों भीड़ कम है.

(फोटो साभार: फिरोज)

 

8/9

मुश्किल वक्त में लोग कर रहें हैं गरीबों की मदद

द नेशन एज संस्था के द्वारा जोधपुर में जरूरतमंदो को भोजन बांटा गया. गरीबों, असहायों की कोरोना के इस मुश्किल वक्त में मदद की गई.

9/9

जोधपुर में गरीबों के लिए खाना

पैकेट में बांधकर द नेशन एज संस्था की तरफ से गरीबों तक खाना पहुंचाया गया.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link