दिल्ली: मजदूरों को घर भेजने से पहले स्क्रीनिंग करते वक्त बड़ी लापरवाही, देखें PHOTOS
देश की राजधानी दिल्ली के वेस्ट विनोद नगर में आज सुबह से ही सैंकड़ों की तादाद में लोग जमा हैं.
खतरनाक तरीके से लोग एक-दूसरे के पास झुंड बनाकर खड़े हैं
दिल्ली के वेस्ट विनोद नगर में आज सुबह से ही सैंकड़ों की तादाद में लोग जमा हैं. पुलिस के मौजूद होने के बावजूद इन लोगों को व्यवस्थित करने का इंतजाम नहीं किया गया. खतरनाक तरीके से लोग एक दूसरे के पास झुंड बनाकर खड़े दिखे.
स्क्रीनिंग करवाने के लिए पहुंचे हैं मजदूर
मजदूरों का कहना है कि उन्होंने दिल्ली से बाहर जाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था, आज सुबह 8 बजे से यहां पर इनकी स्क्रीनिंग की जानी थी, जिसके बाद दूसरे दिन उन्हें ट्रेन से इनके राज्य भेजा जाना था.
सुबह से ही एक स्कूल के बाहर भारी भीड़
दिल्ली के वेस्ट विनोद नगर के राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालय के अलावा दिल्ली के कुछ और स्कूलों में भी ये स्क्रीनिंग की जानी है, लेकिन बड़ी संख्या में मजदूर सुबह से ही एक स्कूल के बाहर जमा हो गए हैं.
नेशनल हाईवे पर मजदूरों की लंबी लाइन
अब हालत ये हो गई कि मजदूरों की लाइन स्कूल से लगे NH-24 पर काफी दूर तक लग गई. स्कूल के बाहर लोगों का झुंड इकट्ठा हो गया है.
स्क्रीनिंग के दौरान हो रही है बड़ी लापरवाही
बच्चे, बूढ़े और महिलाएं सड़क पर ही कई घंटों से धूप में बैठी दिखीं. यहां तक कि स्कूल के अंदर भी तस्वीर अलग नहीं थी. अंदर भी इन लोगों को स्क्रीनिंग के लिए पास-पास बैठाया हुआ था. जहां साफ तौर पर देखा जा सकता था है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है.
रिहायशी इलाके में संक्रमण फैलने का खतरा
देश की राजधानी के एक रिहायशी इलाके में इस तरह की लापरवाही वाकई में खतरनाक है. इससे संक्रमण फैलने का खतरा हो सकता है.