PHOTOS: आसमान में ही मिलेगा फाइव स्टार होटल जैसा खाना, 150 फीट की ऊंचाई से कर सकेंगे ताज का दीदार

150 फीट की ऊंचाई से ताजमहल का दीदार करने के बाद पर्यटक भी कह रहे है वाह ताज. कोशिश सिर्फ ये है कि इस प्रयास से पर्यटकों को कुछ नया अनुभव हो सके और लोग भी ताजमहल की खूबसूरती को ऊंचाई से अपने कैमरे में कैद कर सके.

1/5

लजीज व्यंजन का भी उठाएंगे पर्यटक लुत्फ.

Taj MahalTaj Mahal

फ्लाई डाइनिंग में बैठकर एक बार में 24 पर्यटक एक साथ 150 फीट की ऊंचाई तक जाएंगे, जहां से वो ना सिर्फ ताज का दीदार करेंगे साथ ही लजीज व्यंजनों का भी लुत्फ उठा सकेंगे. 

2/5

व्यंजन भी पर्यटकों की पसंद के हिसाब से होंगे.

Taj Mahal, Fly DiningTaj Mahal, Fly Dining

व्यंजन भी पर्यटकों की पसंद के हिसाब से होंगे. 150 फीट की ऊंचाई पर आपको फाइव स्टार होटलों के व्यंजनों का स्वाद मिलेगा. 

3/5

150 फीट की ऊंचाई से ताज को देखकर पर्यटक भी है उत्साहित.

Taj, Fly DiningTaj, Fly Dining

पर्यटक भी 150 फीट की ऊंचाई से ताज का दीदार करके काफी उत्साहित दिखे, उनका कहना था कि हमने ऐसे टीवी पर ही देखा है पहली बार ऐसा एक्सपीरिएंस हुआ है जो कि वाकई ला जवाब है.आसमान से ताजमहल और भी खूबसूरत नजर आता है.

4/5

हर राइड का होगा बीमा.

ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर के हिसाब से ये राइड होगी. हर राइड का 50 करोड़ का बीमा होगा. अगर कोई हादसा कभी हो गया तो पैसा पीड़ित परिवार को मिलेगा.

5/5

कुछ नया करने की है कोशिश.

150 फीट की ऊंचाई से ताजमहल का दीदार करने के बाद पर्यटक भी कह रहे है वाह ताज. कोशिश सिर्फ ये है कि इस प्रयास से पर्यटकों को कुछ नया अनुभव हो सके और लोग भी ताजमहल की खूबसूरती को ऊंचाई से अपने कैमरे में कैद कर सके.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link