पैसेंजर ट्रेनों के शुरू होने के बाद स्टेशन पर दिखा कुछ ऐसा नजारा, देखें PHOTOS
रेलवे ने सूचित किया है कि स्टेशन परिसर में भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए फेस मास्क का इस्तेमाल करें.
200 अतिरिक्त पैसेंजर ट्रेनें चलना शुरू हुईं
1 जून यानी आज सोमवार से 200 अतिरिक्त पैसेंजर ट्रेनें चलना शुरू हो गईं हैं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोग ट्रेन का इंतजार करते हुए दिखे.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है जरूरी
कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए स्टेशन पहुंचे यात्री सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आपस में दूरी बनाकर बैठे.
केवल कंफर्म या फिर आरएसी टिकट धारकों की स्टेशन परिसर में एंट्री
स्टेशन परिसर में केवल कंफर्म या फिर आरएसी टिकट धारकों को ही प्रवेश की अनुमति है. वेटिंग टिकट धारकों को स्टेशन में प्रवेश नहीं मिल रहा है.
संक्रमण से बचाव के लिए एहतियात बरतना है अनिवार्य
लोगों को ट्रेन में यात्रा करते समय कई तरह के नियमों को फॉलो करना है. कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए यात्रियों को एहतियात बरतने को कहा गया है.
जम्मू में रेलवे स्टेशन पर लोग पहुंचे
जम्मू में रेलवे स्टेशन पर लोग टिकट खिड़की पर रिजर्वेशन करवाते हुए दिखे.
अब 120 दिन पहले भी हो सकती है टिकट बुकिंग
रेल मंत्रालय ने कहा है कि यात्री अब सीधे 120 दिन पहले ही अपनी यात्रा का टिकट बुक करवा सकते हैं. इससे टिकट मिलने और यात्रा की योजना बनाने में मदद मिलेगी.
यात्रियों के लिए फेस मास्क लगाना है जरूरी
रेलवे ने सूचित किया है कि स्टेशन परिसर में भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए फेस मास्क का इस्तेमाल करें. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को भी कहा गया है.