PHOTOS: देखिए दिल्ली दंगों का दर्दनाक चेहरा, आम लोगों की जिंदगी तहस-नहस हो गई

फोटो के जरिए समझिए कि दंगों के बाद अब दिल्ली का क्या हाल है?

1/10

दंगाइयों ने सड़क किनारे खड़े ऑटो रिक्शा को भी तोड़ दिया. किसी गरीब आदमी को रोजी-रोटी था ये ऑटो रिक्शा. (फोटो साभार: एस जयदीप)

2/10

उपद्रवियों ने वाहनों में आग लगा दी. पत्थरों से मार मारकर सबकुछ तोड़ दिया. (फोटो साभार: एस जयदीप)

3/10

दंगों के बाद लोग फिर से जिंदगी को पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं. (फोटो साभार: एस जयदीप)

4/10

हिंसा करने वालों ने इतने ईंट-पत्थर चलाए हैं कि हर मलबे की वजह से सड़क नहीं आ रही है. (फोटो साभार: एस जयदीप)

5/10

दंगा करने वालों ने सामने पड़ने वाली हर चीज को तोड़फोड़ दिया है. ये स्कूटी किसी के ऑफिस जाने के काम में आती थी. (फोटो साभार: एस जयदीप)

6/10

दंगाइयों ने घरों में आग लगा दी. धुंए की वजह से सब कुछ काला हो गया है. (फोटो साभार: एस जयदीप)

7/10

हिंसा में उपद्रवियों नेे इतने पत्थर बरसाए कि अब इस वैन की आकृति ही बदल गई है. (फोटो साभार: एस जयदीप)

8/10

लोग अपने घरों को छोड़कर नए ठिकाने की तलाश में जा रहे हैं. हिंसा में दंगाइयों ने घर को जला दिया है. (फोटो साभार: एस जयदीप)

9/10

दंगाइयों ने घर-दुकान हर जगह आग लगा दी. अब कहां रहेंगे और कहां काम करेंगे. (फोटो साभार: एस जयदीप)

10/10

खाना बनाने के लिए प्रयोग किया जाने वाला सिलेंडर भी जल चुका है. अब ये भी किसी काम का नहीं बचा है. (फोटो साभार: एस जयदीप)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link