PHOTOS: मार्केट में आई `मणिकर्णिका` साड़ी, कंगना रनौत के लिए लिखा ये खास मैसेज
वहीं तस्वीर के साथ साड़ी के पल्लू पर आई सपोर्ट कंगना रनौत, आलिया सपोर्टिंग पॉवर ऑफ वीमेन, वी सैल्यूट टू कंगना लिखा हुआ है.
1/4
मणिकर्णिका के अवतार में नजर आईं कंगना रनौत
साड़ी के पल्लू में कंगना की मणिकर्णिका वाले अवतार में तस्वीर बनी नजर आ रही है.
2/4
तस्वीर पर लिखी हुई हैं ये बातें
वहीं तस्वीर के साथ पल्लू पर आई सपोर्ट कंगना रनौत, आलिया सपोर्टिंग पॉवर ऑफ वीमेन, वी सैल्यूट टू कंगना लिखा हुआ है.
3/4
सूरत में बिक रहीं साड़ियां
ये साड़ियां सूरत में कपड़ा व्यापारी छोटूभाई और रजत डावर ने कंगना के समर्थन में लॉन्च की है.
4/4
आनलाइन बढ़ रही साड़ी की डिमांड
इतना ही नहीं कंगना की इन साड़ियों को खरीदने के लिए काफी सारे आनलाइन आर्डर भी मिल रहे हैं.