बाबा विश्वनाथ के कर्मियों को PM मोदी ने भेजा ऐसा `गिफ्ट`, सबके दिल को गया छू
PM Modi Gift to Kashi Vishwanath Dham Temple Staff: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की शिव भक्ति (Shiv Bhakti) किसी से छिपी नहीं है. केदारनाथ का धाम हो या उनके संसदीय क्षेत्र में स्थित दुनिया के नाथ बाबा विश्वनाथ का धाम या फिर उनके गृह प्रदेश गुजरात का सोमनाथ मंदिर. PM मोदी बाबा के दर्शन और सेवा का मौका नहीं छोड़ते हैं. भगवान शिव और भोले के भक्तों से उनके प्रेम की बानगी एक बार फिर देखने को मिली जब उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में सेवा करने वालों के लिए तोहफा भेजा.
पीएम की भेंट
पीएम मोदी काशी विश्वनाथ धाम के साथ मन की गहराईयों से जुड़े हुए हैं. वो वाराणसी के सभी मुद्दों और विकास कार्यों पर सीधी नजर रखते हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने मंदिर की सेवा और बाकी काम काज से जुड़े लोगों के लिए खास भेंट भेजी है.
देखिए खूबसूरती
मंडलायुक्त ने बताया कि अभी और भी जूट के जूते आएंगे और ड्यूटी करने वालों को वितरित किए जाएंगे. बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए मंदिर परिसर में ड्यूटी करने वालों को खास जूतों का वितरण हुआ.
कमाल की कारीगरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर मंदिर में यह पहल की गई. रविवार को मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने मंदिर में कार्य कर रहे शास्त्री, पुजारी, सीआरपीएफ जवान, पुलिसकर्मी, सेवादार और सफाई कर्मियों को वितरित किया.
कर्मियों ने जताया आभार
इस भेंट के बाद सभी कर्मचारियों ने पीएम मोदी का आभार जताया है.
हो रही तारीफ
प्रधानमंत्री को पता चला था कि ठंड में सीआरपीएफ जवान, पुलिस, अर्चक, सेवादार और सफाईकर्मी नंगे पांव ड्यूटी करते हैं. इसके बाद उन्होंने फौरन कोई बेहतर उपाय ढूंढ़ने का फैसला किया.
बाबा के धाम में वितरण
काशी विश्वनाथ धाम में काम करने वाले अधिकांश लोगों ने नंगे पैर ड्यूटी करनी होती है दरअसल धार्मिक परिसर होने की वजह से यहां चमड़े से बने जूते पहनने की मनाही है. ऐसे में मंदिर परिसर के पुजारी, सेवादारों, सुरक्षा गार्ड और खासकर सफाई कर्मचारियों को ठंड में ड्यूटी करने में कठिनाई होती थी. ये भेंट सर्दियों के मौसम में मंदिर के नजदीक रहने वालों को राहत देगी.