Indian Railway: रेलवे ने शुरू किए नए इकोनॉमी AC-3 कोच, जानें पहले से कितने हैं अलग

Indian Railway: भारतीय रेलवे अपनी सुविधाओं में बदलाव करता रहता है. कोरोना के बाद रेलने ने कई नए बदलाव किए हैं. हाल ही में रेलवे ने ट्रेनों में इकोनॉमी थर्ड AC क्लास की सुविधा शुरू की है. इसे AC-3 टियर इकोनॉमी कोच ( AC 3 tier economy coach) भी कहते हैं. ट्रेन में फर्स्ट AC, सेकेंड AC और थर्ड AC या स्लीपर जैसे कोच होते हैं. लेकिन अब थर्ड AC की तरह AC-3 इकोनॉमी के कोच भी जोड़े जाने लगे हैं. आइए इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Fri, 25 Feb 2022-11:57 am,
1/5

यात्रियों की सुविधा के लिए बनाए गए हैं

भारतीय रेलवे AC-3 इकोनॉमी कोच का संचालन साल 2021 करने लगा है. ये थर्ड AC की तरह ही है. इसका मकसद आम लोग भी किफायती दर पर आरामदेह यात्रा की सुविधा देना है, ताकि इससे स्लीपर क्लास के लोग भी AC डिब्बों की तरफ आकर्षित हों.

2/5

क्या है AC-3 एकोनॉमी?

ये थर्ड AC की तरह ही कोच है और जो सुविधाएं थर्ड AC में यात्रियों को दी जाती है, वो ही सुविधाएं इस कोच में दी जाती है. जिस ट्रेन में AC-3 कोच होते हैं, उसमें इकोनॉमी कोच नहीं होते हैं यानी एक तरह से यह थर्ड AC को रिप्लेस किए गए हैं.

 

3/5

थर्ड AC और AC-3 इकोनॉमी डिब्बों में क्या है अंतर

अब सवाल और कंफ्यूजन यही है कि जब ये थर्ड एसी की तरह है, तो फिर दोनों में अंतर क्या है? बता दें, एसी-3 इकोनॉमी कोच नए हैं और आधुनिक सुविधाओं को इसमें शामिल किया गया है. इसको डिजाइन भी पहले की तुलना में बेहतर और अलग तरीके से किया गया है.

4/5

AC-3 इकोनॉमी में ज्यादा होती हैं सीटें

दरअसल, AC-3 इकोनॉमी नाम AC-3 के नए डिब्बों को दिए गए हैं. आपने देखा होगा कि थर्ड AC में 72 सीटें होती हैं, लेकिन AC-3 एकोनॉमी में इससे 11 सीट ज्यादा होती हैं. इसमें 83 सीटें होती हैं.

5/5

इंटीरियर डिजाइन में भी किया गया है बदलाव

इसके अलावा AC- 3 इकोनॉमी कोच के इंटीरियर डिजाइन में जबरदस्त बदलाव किया गया है. हर सीट के यात्री के लिए AC डक अलग अलग लगाया गया है. इसके साथ हर सीट के लिए बोतल स्टैंड, रीडिंग लाइट और चार्जिंग की व्यवस्था की गई है. जो कि थर्ड एसी में उस तरह से नहीं मिलतीं. अब तक ये कोच 8 ट्रेनों में लगाए गए हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link