Viral News: भारत में यहां मिला 2 सिर वाला दुर्लभ Cobra, सामने आईं तस्वीरें
Rare Two Headed Cobra: उत्तराखंड (Uttarakhand) में देहरादून (Dehradun) जिले के कालसी जंगल में दो सिर वाला एक दुर्लभ कोबरा (Cobra) मिला है. दो सिर वाले कोबरा की तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. देखने में यह कोबरा बहुत खतरनाक है. यह कोबरा करीब 1.5 फीट लंबा है. कालसी जंगल के कर्मचारियों ने दो सिर वाले कोबरा को रेस्क्यू कर लिया है.
2 सिर वाला कोबरा देख सब हैरान
हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, दो सिर वाले दुर्लभ कोबरा (Rare Two Headed Cobra) को पकड़ने वाले आदिल मिर्जा ने बताया कि वह पिछले 15 साल से फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के साथ काम कर रहे हैं लेकिन अभी तक उन्होंने ऐसा दुर्लभ जीव नहीं देखा था.
रेस्क्यू किया गया 2 सिर वाला दुर्लभ कोबरा
फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के कर्मचारी ने बताया कि उसे कालसी जंगल में विकास नगर इंडस्ट्रियल एरिया के पास कोबरा के होने की खबर मिली थी. जब कोबरा (Rare Two Headed Cobra) को रेस्क्यू करने गए तो देखा कि उसके दो मुंह थे. (प्रतीकात्मक फोटो/साभार- फिश एंड वाइल्डलाइफ रिसर्च इंस्टीट्यूट)
इतना लंबा था 2 सिर वाला दुर्लभ कोबरा
उन्होंने आगे बताया कि दो मुंह वाला कोबरा (Two Headed Cobra) करीब 1.5 फीट लंबा है. उसकी उम्र दो हफ्ते से भी कम है. (प्रतीकात्मक फोटो/साभार- SWNS)
वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट ने कही ये बात
वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट विपुल मौर्या ने कहा कि दो मुंह वाला कोबरा एक दुर्लभ जीव (Rare Two Headed Cobra) है. ऐसा म्यूटेशन के कारण होता है. ऐसे सांपों के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है. (प्रतीकात्मक फोटो/साभार- फेसबुक Jeannie Wilson)
इस वजह से बिलों से बाहर निकल रहे हैं सांप
उन्होंने आगे कहा कि इस वक्त मॉनसून का सीजन चल रहा है. इस वजह से सांप समेत बिल में रहने वाले अन्य जीव अपने बिलों से बाहर आ गए हैं. (प्रतीकात्मक फोटो/साभार- रॉयटर्स)