कोरोना संकट के बीच RBI के पांच बड़े ऐलान, जानें होम लोन पर कितनी कम होगी आपकी EMI
कोरोना संकट से निपटने के लिए सरकार लगातार एक के बाद कई फैसले कर रही हैं.
1/11
2/11
3/11
4/11
5/11
6/11
कुल लोन - 10 लाख / 20 साल
7/11
महंगाई के बजाय ग्रोथ
फैसला - RBI की आज के सभी ऐलन से साफ दिखता है कि महंगाई के बजाय ग्रोथ पर जोर दिया गया है असर - कोरोना संकट से निपटना आसान होगा
8/11
टर्म लोन से 3 महीने की मोहलत
फैसला - RBI ने बैंकों को टर्म लोन से 3 महीने की मोहलत दे दी है असर - बैंकों के पास ज्यादा पैसा बचेगा
9/11
CRR में 1% की कटौती
फैसला - RBI आगे CRR में 1% की कटौती करेगा और अब कैश रिजर्व रेशियो 3 फीसदी हो गया है असर - बैंकों को पैसे की दिक्कत कम होगी
10/11
RBI ने रिवर्स रेपो रेट घटाया
फैसला - RBI ने रिवर्स रेपो रेट 0.90% घटा दिया है और ये 4 फीसदी हो गया है असर - इकोनॉमी में ज्यादा पैसा आएगा
11/11
EMI कम हो सकती है
फैसला - RBI ने ब्याज दरें 0.75% घटा दी हैं और ये घटकर 4.4 फीसदी हो गया है असर - EMI कम हो सकती है