Republic day full dress rehearsal 2021: इतनी शानदार हैं `गणतंत्र दिवस` के जश्न की तैयारियां, देखिए Pics

नई दिल्ली: भारत मंगलवार यानी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day) का जश्न धूम-धाम से मनाएगा. दिल्ली में इस बार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के समारोह में 15 वर्ष से छोटे बच्चों और 65 से ज्यादा के बुजुर्ग शामिल नहीं हो पाएंगे. गणतंत्र दिवस से पहले फुल ड्रेस रिहर्सल (Republic Day full dress rehearsal) को देखते हुए विशेष इंतजाम किए गए. आइए दिखाते हैं इसकी कुछ झलकियां

ज़ी न्यूज़ डेस्क Sat, 23 Jan 2021-11:53 am,
1/11

देश की आन-बान-शान

हर बार की तरह इस साल भी पूरे देश में 26 जनवरी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. आइए देखते हैं फुल ड्रेस रिहर्सल की गौरवशाली झलकियां

 

फोटो साभार: (Suraj Chhetri)

2/11

जय हिंद

सेना और सुरक्षा बलों को घुड़सवार दस्ता भी इस जश्न में अपनी भागीदारी निभाने के लिए तैयार है.

 

 

फोटो साभार: (Suraj Chhetri)

3/11

लोकतंत्र के जश्न की तैयारी

भारतीय संविधान को सम्मान देने के लिये 26 जनवरी को पूरे सम्मान के साथ हर वर्ष भारत में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है कोरोना काल में इस बार सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया है.

 

फोटो साभार: (Shiv Kumar Yadav)

4/11

हर जगह अचूक इंतजाम

दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह तलाशी देने में पुलिस का सहयोग करें. अगर कोई संदिग्ध वस्तु व व्यक्ति दिखाई दे तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें . 

 

फोटो साभार: (Shiv Kumar Yadav)

5/11

ताकत वतन की हमसे है

भारत की अजेय सेना के पराक्रम का लोहा दुनिया मानती है. रिहर्सल परेड में शामिल टैंक शक्ति.

 

फोटो साभार: (Suraj Chhetri)

6/11

गणतंत्र दिवस की धूम

भारतीय वायु सेना का जलवा भी देखने को मिलेगा. रिहर्सल परेड में देश के तीनों सेनाओं के शौर्य और पराक्रम की झलक दिखेगी.

7/11

शानदार पेशकश

देश के गौरवशाली अतीत का गवाह रहा है राजपथ. जिसके आयोजन से पहले फुल ड्रेस रिहर्सल में शानदार नजारे देखने को मिले.

8/11

उत्तर प्रदेश की झांकी की दिव्य झलक

कई प्रदेशों की झाकियों के बीच इस बार उत्तर प्रदेश की झांकी पर पूरी दुनिया की निगाहें होंगी.

9/11

कमांडो का जलवा

गणतंत्र दिवस की तैयारियों में जुटे कमांडो किसी भी परिस्थिति में हालात संभाल सकते हैं. 

10/11

फुल ड्रेस रिहर्सल

देश के गौरवशाली गणतंत्र की गाथा को शब्दों में पिरोना आसान नहीं है.

11/11

नए भारत की नई तस्वीर

गणतंत्र दिवस की परेड में इस बार 'आत्मनिर्भर भारत' की झलक भी देखने को मिलेगी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link