दुनिया का सबसे खूंखार सीरियल किलर, एक दो नहीं 19 बार मिली थी सजा ए मौत
Worlds Most Dreaded Serial Killer: आपने फिल्मों में कई सीरियल किलर्स को देखा होगा. असलियत में भी कुछ सीरियल किलर होते हैं. आज हम आपको दुनिया के सबसे खूंखार सीरियल किलर के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसका नाम सुनकर ही रूह कांप जाती है. इस दरिंदे का नाम है रिचर्ड रेमिरेज (Richard Ramirez). जिसे दुनिया ‘रात का शिकारी’ (Night Stalker) के नाम भी जानती थी. इस सीरियल किलर पर 13 हत्या, 5 हत्या के प्रयास, 11 रेप और 14 डकैती के मामले दर्ज किए गए. इस शैतान को कोर्ट ने एक या दो बार नहीं बल्कि 19 बार मौत की सजा सुनाई थी. इस अपराधी ने अमेरिका के कैलिफोर्निया में आतंक मचा रखा था.
लाखों के पास बैठकर खाता था खाना
रिचर्ड रेमिरेज को हत्या से ज्यादा मरने वाले की आंखों में अपना खौफ देखने में मजा आता था. वो कितना बड़ा दरिंदा था, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह लाशों के पास बैठकर खाना खाया करता था. हत्या के बाद वह अक्सर घर में रखा सारा सामान खा जाता था.
लाश के पैर पर बना देता था खास निशान
रिचर्ड रेमिरेज हर बार गुनाह करने के बाद एक खास तरह का निशान छोड़ देता था. इस निशान का मतलब होता है, ‘शैतान जिंदाबाद’. वो अक्सर दीवार पर या फिर लाश के पैर पर यह निशान छोड़ जाता था. इतना ही नहीं वो अपने शिकारों से ‘शैतान जिंदाबाद’ बुलवाता था.
ऐसे हुई थी किलर की पहचान
इस शातिर अपराधी को पुलिस नहीं पकड़ पा रही थी. लेकिन एक बार पुलिस को घटना स्थल से एक जूते के निशान मिले, जिससे ये पता चला कि रिचर्ड एविया नाम के ब्रांड का जूता पहनता है. ये ब्रांड खास तरह के लोगों की पसंद था. इसी जूते की मदद से किलर की पहचान हो पाई थी.
ऐसे हुआ गिरफ्तार
एक बार रेमिरेज कैलिफोर्निया के एक घर में घुसा. वहां उसने एक शख्स की हत्या की और उसकी पत्नी के साथ रेप किया. इसी महिला ने बाद में रिचर्ड रेमिरेज का स्कैच बनवाया. इसी स्कैच की वजह से लॉस एंजिलिस में लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
कैंसर से हई थी मौत
जब उसे कोर्ट में पेश किया गया तब जज ने अपने फैसले में कहा था कि 'इसके गुनाह किसी भी मानवीय समझ से परे क्रूरता और शातिरपने की हदों को पार करने वाले हैं.' 20 नवंबर 1989 को उसे मौत की सजा सुनाई गई थी. लेकिन 2013 में वो कैंसर से मर गया.