सैंड आर्टिस्ट ने बनाया भगवान जगन्नाथ का दुनिया का सबसे छोटा रथ, देखिए PHOTOS

रथ में भगवान जगन्नाथ के साथ प्रभु बलभद्र और देवी सुभद्रा की छोटी प्रतिमा भी विराजमान है.

1/5

भगवान जगन्नाथ का सबसे छोटा रथ

भगवान जगन्नाथ का सबसे छोटा रथ रेत कलाकार सुबल महाराणा ने बनाया गया है.

2/5

प्रभु जगन्नाथ का रथ नीम, चंदन, तुलसी की लकड़ी से बनाया है

सुबल ने प्रभु जगन्नाथ का दुनिया का सबसे छोटा रथ नीम, चंदन, तुलसी की लकड़ी से बनाया है.

3/5

रथ में प्रभु बलभद्र और देवी सुभद्रा भी विराजमान हैं

इस रथ में भगवान जगन्नाथ के साथ प्रभु बलभद्र और देवी सुभद्रा की छोटी प्रतिमा भी है.

4/5

दुनिया के सबसे छोटे रथ की ऊंचाई है बेहद कम

दुनिया के सबसे छोटे इस रथ की ऊंचाई 2.3cm, चौड़ाई 1.9cm और वजन 1.140 ग्राम है.

5/5

रथ को बनाने में लगे 15 से ज्यादा घंटे

भगवान जगन्नाथ का ये रथ बनाने में सुबल को लगभग 15 घंटे और 20 मिनट का समय लगा. उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए आवेदन भी कर दिया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link