Snow Fall in Kashmir: कश्मीर में बर्फबारी के बाद बिछी बर्फ की चादर, देखिए PHOTOS
Snow Fall in Kashmir Valley, श्रीनगर: बर्फबारी के बाद कश्मीर घाटी बर्फ की सफेद चादर से ढक गई है. यहां लगातार कई दिनों से बर्फ पड़ रही है. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के श्रीनगर और गुलमर्ग समेत कई शहरों में रास्तों और घरों पर कई इंच तक बर्फ जमी हुई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, कश्मीर घाटी में अगले 2 दिन तक बर्फबारी जारी रहने की संभावना है. कश्मीर में आज (मंगलवार को) भी बर्फबारी हो रही है. देखिए कश्मीर घाटी की Latest PICS...
कश्मीर में कई दिनों से हो रही भारी बर्फबारी
कश्मीर का सर्दियों का मौसम सैलानियों को बहुत पसंद है. टूरिस्ट दूर-दूर से कश्मीर घाटी में बर्फबारी देखने और इसका आनंद लेने आते हैं. कश्मीर में पिछले कई दिनों से बर्फबारी जारी है. इससे यहां ठंड का कहर बढ़ गया है. बर्फबारी की वजह से तापमान में काफी गिरावट आई है. (फोटो साभार: अशरफ वानी)
कश्मीर में हर तरफ बर्फ ही बर्फ
कश्मीर घाटी में लगातार हो रही बर्फबारी की वजह से पूरे उत्तर भारत में ठंड का सितम जारी है. शीत लहर (Cold Wave) चलने की वजह से भी लोगों को काफी परेशानी हो रही है. कश्मीर में जहां तक नजर जाती है, वहां सभी तरफ बर्फ ही दिखाई पड़ती है. बर्फबारी के कारण श्रीनगर और कश्मीर की अन्य जगहों पर मार्केट में भी सन्नाटा है.
बर्फबारी की वजह से हाईवे बंद
कश्मीर घाटी में लगातार हो रही बर्फबारी की वजह से श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे बंद है. इसके अलावा श्रीनगर एयरपोर्ट पर उड़ानें भी प्रभावित हो गई हैं. कश्मीर आने-जाने में लोगों को परेशानी हो रही है. फिर भी बर्फबारी के बाद कश्मीर के नजारे से लोगों की नजर नहीं हट रही है.
कश्मीर में तापमान में भारी गिरावट
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आज मंगलवार को न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. हालांकि सोमवार को यहां का न्यूनतम तापमान 0 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया था. है. मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस, गुलमर्ग में -4 डिग्री सेल्सियस और कारगिल में -4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
बर्फबारी पर मौसम विभाग की चेतावनी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, कश्मीर घाटी में अगले 2 दिन तक बर्फबारी जारी रहने की संभावना है. आज भी श्रीनगर में बर्फबारी हो रही है. इस दौरान कुछ लोग अपने घरों से बाहर निकलकर बर्फबारी का मजा लेते हुए दिखाई दिए. हालांकि इससे तापमान में गिरावट आएगी.
कश्मीर घाटी में हिमस्खलन का खतरा
जम्मू-कश्मीर के डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट ने कश्मीर में हिमस्खलन होने की चेतावनी दी है. इसके अलावा यहां येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. संभावना जताई गई है कि किश्तवाड़ और पुंछ में हिमस्खलन हो सकता है.
कश्मीर को भीषण ठंड से कब मिलेगी राहत
गौरतलब है कि कश्मीर में इस समय चिल्लै-कलां चल रहा है. चिल्लै-कलां 40 दिन तक रहता है. इस दौरान मौसम ड्र्राई और सबसे ज्यादा ठंड वाला होता है. कश्मीर में चिल्लै-कलां 21 दिसंबर को शुरू होता है और 31 जनवरी को खत्म हो जाता है.