Swati Piramal: कौन हैं मुकेश अंबानी की समधन? पूर्व PM मनमोहन सिंह संग किया काम; संभाली अहम जिम्मेदारियां

Swati Piramal Net Worth: दुनिया के टॉप अमीरों में शुमार मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को किसी पहचान की जरूरत नहीं है. इन दिनों मुकेश अंबानी की समधन और उनकी बेटी ईशा अंबानी की सास चर्चा में हैं. हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है. बड़े बिजनेस टाइकून की लिस्ट में उनका नाम भी शामिल हैं. उनको पद्मश्री से नवाजा जा चुका है. वह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ भी काम कर चुकी हैं. वह अहम जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं. ईशा अंबानी उनकी बहू हैं. उनके बेटे आनंद पीरामल से ईशा की शादी 12 दिसंबर 2018 को हुई थी. आइए मुकेश अंबानी की समधन के बारे में जानते हैं.

विनय त्रिवेदी Feb 20, 2023, 12:44 PM IST
1/5

Swati Piramal husbandSwati Piramal husband

बता दें कि टॉप बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की समधन का नाम स्वाति पीरामल है. स्वाति पीरामल पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ साल 2010 से 2014 तक काम कर चुकी हैं. स्वाति पीरामल काउंसिल ऑफ ट्रेड फॉर पीएम और साइंटिफिक एडवाइजरी काउंसिल की सदस्य रह चुकी हैं.

2/5

Swati Piramal husbandSwati Piramal husband

जान लें कि स्वाति पीरामल को पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है. पीरामल ग्रुप के एनजीओ के माध्यम से स्वाति पीरामल ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरीन काम किया है. पीरामल ग्रुप की तरफ से मुंबई में गोपालकृष्ण पीरामल मेमोरियल हॉस्पिटल की स्थापना भी की गई है. इसके अलावा कई बीमारियों के विरुद्ध पब्लिक हेल्थ कैंपेन चलाने में स्वाति पीरामल ने अहम भूमिका निभाई है.

3/5

Swati Piramal awardSwati Piramal award

गौरतलब है कि स्वाति पीरामल ने हार्वर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ से मास्टर्स की डिग्री हासिल की. इसके अलावा मुंबई यूनिवर्सिटी से उन्होंने एमबीबीएस की डिग्री ली है. वह मुंबई में स्थित गोपालकृष्णा पीरामल हॉस्पिटल की संस्थापक भी हैं.

4/5

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दुनिया की 25 शक्तिशाली महिलाओं की सूची में 8 बार स्वाति पीरामल का नाम दर्ज किया जा चुका है. उनकी बेटी नंदिनी पीरामल भी यंग ग्लोबल अवॉर्ड से सम्मानित हो चुकी हैं.

5/5

जान लें कि स्वाति पीरामल को भारत के बाहर में अवार्ड से नवाजा जा चुका है. फ्रांस ने स्वाति पीरामल को अपने देश के दूसरे सर्वोच्च सम्मान नाइट ऑफ द ऑर्डर ऑफ मेरिट (Knight of the Order of the Merit) से भी सम्मानित किया.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link