PHOTOS: आतंकी लादेन की आज के दिन ही हुई थी मौत की पुष्टि, व्हाइट हाउस के बाहर लगे थे नारे
1 मई की रात अमेरिकी सैनिकों ने चरमपंथी संगठन अल कायदा के तत्कालीन प्रमुख ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान में मार गिराया था.
सिर्फ 40 मिनट चला था अभियान
सिर्फ 40 मिनट तक चले इस अभियान में 54 वर्षीय ओसामा बिन लादेन को ढेर किया गया था. अमेरिका मानता है कि ओसामा ही 11 सितंबर 2011 को अमेरिका में हुए आतंकी हमले का साजिशकर्ता था.
व्हाइट हाउस में हुआ मौत का ऐलान
तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा था कि ओसामा बिन लादेन मारा गया. उसका शव बरामद कर लिया गया है. ओबामा ने अमेरिकी समय के अनुसार, रात 11.30 बजे यह ऐलान किया था. जिसके बाद पूरे विश्व में यह खबर सुर्खियां बन गई थी. आधी रात को व्हाइट हाउस के बाहर भारी संख्या में एकत्र लोगों ने ‘यूएसए, यूएसए’ के नारे लगाए थे.
समुद्र में दफन
माना जाता है कि अमेरिकी अधिकारियों ने ओसामा बिन लादेन के शव को समुद्र में दफन किया था. उन्हें इस बात की आशंका थी कि अगर इस आतंकवादी को जमीन पर दफन किया जाएगा, तो इसके हितैषियों के लिए वह जगह आकर्षण का केंद्र बन जाएगी. अमेरिकी अधिकारियों ने इस बात की कभी पुष्टि नहीं की कि उन्होंने लादेन के शव को कहां दफन किया.
ढाई करोड़ डॉलर का था इनाम
अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, ओसामा बिन लादेन के सिर पर 2.5 करोड़ डॉलर का इनाम था. इस अभियान में उसका एक पुत्र और एक महिला भी मारी गई थी.