कारों के इस काफिले में शामिल है राष्ट्रपति ट्रंप की ये करिश्माई गाड़ी, फीचर्स कर देंगे हैरान
ये है `द बीस्ट` कार की बेहद खास बातें...
बीस्ट की कीमत जान रह जाएंगे हैरान
'बीस्ट' नामक इस कार ने साल 2018 में ही डेब्यू किया था. वर्ष 2018 में डोनाल्ड ट्रंप जब राष्ट्रपति बने तो उन्हें खासतौर पर ये लिमोजिन कार डिजाइन करके दी गई थी. इस कार की कीमत 1.5 डॉलर मिलियन है. इसका वजन 9,000 किलोग्राम बताया जा रहा है. इस कार को कैडिलिक वन और स्टेजकोच के नाम से भी जाना जाता है.
एक बार में सात लोगों के बैठने की जगह
बिस्ट में कुल 7 लोगों के बैठने की जगह होती है. इस कार की बॉडी स्टील और एल्युमिनियम से बनी है. राष्ट्रपति की ओर का कार का गेट आठ इंच की मोटी स्टील, एल्यूमिनियम, टिटेनियम और सिरेमिक का बना होता है. इस कार के शीशे भी बुलेट प्रूफ हैं.
राष्ट्रपति की सुरक्षा का खास ख्याल
इस कार में जो ईंधन भरा जाता है, उसके साथ स्पेशल फोम भी मिक्स किया जाता है ताकि इसमें कभी एक्सप्लोड ना हो. इसमें फायर फायटिंग, टीयर गैस सिस्टम, मशीन गन चैंबर, नाइट विजन कैमरा और खास टायर होते हैं. अगर कार पंचर हो भी जाएं तो कुछ नहीं बिगड़ने वाला और ना गति पर कोई असर पड़ेगा.
राष्ट्रपति की सीट है बेहद खास
राष्ट्रपति की सीट भी बेहद खास होती है. जिस सीट पर राष्ट्रपति बैठते हैं, उसके बगल में सेटेलाइट फोन होता है, जिससे वो सीधे पेंटागन और उप राष्ट्रपति से बात कर सकते हैं. उनके पास पैनिक बटन और ऑक्सीजन सप्लाई बटन भी होता है. राष्ट्रपति चाहें तो हर सीट को ग्लास से चैंबर के रूप में अलग कर सकते हैं. इस ग्लास को ऊपर नीचे करने का बटन भी प्रेसीडेंट के पास ही होता है.
पहले ये कार थी काफिले में शामिल
ये कार हर तरीके से अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिहाज से डिजाइन की गई है. बता दें कि इससे पहले के सभी राष्ट्रपतियों को कैडलक कार की ही सुविधा मिली थी.