250 करोड़ रुपये में बिकी 3 एकड़ जमीन, इस शहर में हुई सबसे महंगी डील

दिल्ली-एनसीआर में जमीन की महंगी कीमतों के बारे में आपने जरूर सुना होगा. लेकिन हाल ही एक में नोएडा में एक ऐसा सौदा हुआ है जिसे अब तक का सबसे महंगी डील माना जा रहा है. यहां सिर्फ 3 एकड़ जमीन की कीमत 250 करोड़ रुपये में खरीदी गई है.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Fri, 17 Mar 2023-8:02 am,
1/5

नोएडा सेक्टर 72 की जमीन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रियल्टी कंपनी एम3एम इंडिया ने नोएडा के सेक्टर 72 में में तीन एकड़ जमीन 250 करोड़ रुपये में खरीदी है. इस जमीन की वास्तविक कीमत 180 करोड़ रुपये है लेकिन रजिस्ट्री और लीज फीस के साथ इसकी कुल कीमत 250 करोड़ रुपये पहुंच गई है. 

2/5

क्या है कंपनी की योजना

कंपनी की योजना यहां खुदरा क्षेत्र एवं स्टुडियो अपार्टमेंट वाली परियोजना विकसित करने की है. बताया जा रहा है कि कंपनी इस परियोजना के लिए 350 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. यानी यह परियोजना कुल 600 करोड़ रुपये की होगी.  बता दें इस कंपनी के दिल्ली-एनसीआर में 50 से अधिक प्रोजेक्ट्स हैं.

3/5

कंपनी ने जमीन को लेकर क्या कहा

एम3एम इंडिया के मुताबिक इस जमीन से जेवर एयरपोर्ट अधिक दूर नहीं है. इसके आसपास कई कंपनियां स्थित हैं जैसे - टीसीएस, एचसीएल टेक, डीएस ग्रुप, एडोब, विप्रो, पैनासोनिक. इसके अवाला मेदांता हॉस्पिटल भी पास ही है।  इसके आसपास स्कूल, मॉल, एजुकेशन इंस्टीट्यूट और मेट्रो की सुविधा भी है. 

4/5

एम3एम की यूपी में बढ़े निवेश की तैयारी

एम3एम इंडिया ने हाल में नोएडा सेक्टर 94 में 1200 करोड़ रुपये में 13 एकड़ जमीन खरीदी है. हाल ही संपन्न हुए यूपी ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में कंपनी ने उत्तर प्रदेश में 7500 करोड़ रुपये के निवेश करने का वादा किया है.

5/5

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में क्यों बढ़ रहे हैं प्रॉपर्टी के दाम

ग्रेटर नोएडा में जबसे जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने का ऐलान हुआ है इस इलाके में प्रॉपर्टी के दाम आसमान छूने लगे हैं. सिर्फ ग्रेटर नोएडा ही नहीं नोएडा में भी जमीन की कीमत आसमान छू रही है. इसके अलावा ग्रेटर नोएडा में नई फिल्म सिटी बनाई जा रही है इसकी वजह से भी जमीन की कीमतें बड़ी हैं.

 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link