तस्वीरों से समझिए पूरे देश में कोरोना के खिलाफ `प्रकाश क्रांति` के उन 9 मिनट की दास्तां

तस्वीरों से समझिए उन 9 मिनटों में कैसा थी भारत की तस्वीर...

1/12

नई दिल्ली

देश की राजधानी में लोगों ने प्रवाश पर्व को त्योहार की तरह मनाया. यहा लोगों ने पूरे परिसर को दीयों से जगमगा दिया.

2/12

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में फायर ब्रिगेड के कोरोना योद्धाओं ने पीएम की अपील का समर्थन किया और दीये जलाकर एकजुटता का संदेश दिया.

3/12

गुजरात

प्रकाश पर्व में गुजरात के लोगों ने लाइट के माध्यम से संदेश देते हुए 'गो कोरोना गो' लिखा.

4/12

कर्नाटक

कर्नाटक के लोगों ने अपने घरों को दीयों से सजा दिया. इस दौरान कुछ लोगों ने आतिशबाजी भी की.

5/12

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ के जवानों ने पीएम मोदी की अपील का समर्थन करते हुए दीप प्रज्जवलित किया.

6/12

आगरा

आगरा में लोगों ने दीयों से भारत का नक्शा बनाकर देशवासियों की एकजुटता की ताकत का संदेश दिया.

7/12

दिल्ली

रात 9 बजे दिल्ली में ली गई इस तस्वीर को शब्दों में बयां करने की जरूरत नहीं है. ये अपने आप में ही दिल्ली वालों की एकता का साक्ष्य है.

8/12

कानपुर

ये तस्वीर उत्तर प्रदेश के कानपुर है. रात 9 बजे ली गई इस तस्वीर में पूरे शहर की बत्ती गुल है. पूरा शहर दीयों की रोशनी से जगमगा रहा है.

9/12

जामिया

ये तस्वीर जामिया में कार्यरत स्टाफ की है, जिन्होंने प्रधानमंत्री की अपील पर एक साथ दीये जलाए और कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी एकजुटता का प्रमाण दिया.

10/12

जनता ने किया संकल्प

ये तस्वीर यूपी के हापुड़ की है. शुक्रवार को दिए गए भाषण को सुनने के बाद पीएम मोदी की अपील को जनता एक संकल्प के रूप में ले रही है.

11/12

कोरोना के खिलाफ एकजुट हुआ देश

कोरोना वायरस को पुरानी संस्कृतियों से हराने को लेकर देश के सभी लोग एकजुट होकर साथ आए हैं. 

12/12

कोरोना से जंग में कोई अकेला नहीं

ये पूरी तरह से वैज्ञानिक है और ऐसा माना जा रहा है कि प्रकाश की शक्ति से उत्पन्न ऊर्जा से वैश्विक महामारी कोरोना पर विजय प्राप्त होगी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link