Farmers Protest के कारण Delhi की सड़कें जाम, सब्जियों के दाम बढ़े; पड़ेगी महंगाई की मार
दिल्ली (Delhi) में सब्जी बेचने वाले दुकानदारों का कहना है कि किसानों के आंदोलन (Farmers Protest) की वजह से सप्लाई बुरी तरह से प्रभावित हुई है. थोक भाव में मौसमी सब्जियों की कीमत (Vegetable Prices) में 50 से 100 रुपये तक का उछाल आ गया है.
Farmers Protest के कारण दिल्ली में सब्जी की सप्लाई प्रभावित
दिल्ली में सब्जी बेचने वाले दुकानदारों का कहना है कि किसानों के आंदोलन की वजह से सप्लाई बुरी तरह से प्रभावित हुई है. थोक भाव में मौसमी सब्जियों की कीमत में 50 से 100 रुपये तक का उछाल आ गया है. (फोटो साभार: ANI)
बड़ी मुश्किल से दिल्ली-NCR पहुंच पा रहे सब्जी और फल से लदे ट्रक
सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन की वजह से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से सब्जी और फल लाने वाले ट्रकों को दिल्ली-एनसीआर में पहुचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. (फोटो साभार: PTI)
Farmers Protest की वजह से और बढ़ सकती हैं सब्जियों की कीमतें
लगातार हो रहे किसानों के प्रदर्शन की वजह से दिल्ली के बॉर्डर बाधित हैं, जिससे सब्जी और फलों के दामों में आने वाले दिनों में और ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. (फोटो साभार: PTI)
केंद्रीय मंत्रियों और किसान नेताओं की मुलाकात रही बेनतीजा
वहीं मंगलवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेल मंत्री पीयूष गोयल से किसान नेताओं की मुलाकात के बाद भी कोई हल नहीं निकला. किसान नेताओं का कहना है कि जब तक सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी नहीं देगी और नए कृषि कानून को वापस नहीं लेती, तब तक किसानों का प्रदर्शन चलता रहेगा. (फोटो साभार: ANI)
Singhu Border पर फंसे हैं सब्जी और फल लाने वाले ट्रक
हरियाणा और दिल्ली के साथ लगते सिंघु बॉर्डर के पास कुंडली हाईवे पर फलों और सब्जियों से लदे ट्रक फंसे हुए हैं. हजारों किसानों ने सड़क पर अपना डेरा जमा रखा है. (फोटो साभार: IANS)