#VijayiBhavaOnZee: लेफ्टिनेंट बलजिंदर सिंह ने कहा- मुझे नया परिवार मिला गया मां
एक्टर सोनू सूद ने लेफ्टिनेंट बलजिंदर सिंह को सैल्यूट किया और कहा कि पूरे देश को आप पर गर्व है, जय हिंद जय भारत.
भारतीय सेना के नए ऑफिसरों का हौसला बढ़ाने के लिए Zee News ने #VijayiBhavaOnZee कार्यक्रम का आयोजन किया. इस खास प्रोग्राम में लेफ्टिनेंट बलजिंदर सिंह और उनके माता-पिता ने आपस में बात की और कई बातों को साझा किया.
लेफ्टिनेंट बलजिंदर सिंह के पिता ने बेटे से कहा, 'ईमानदारी से देश की सेवा करना, अपने परिवार और माता-पिता का नाम रोशन करना.' फिर पिता के जवाब में अधिकारी बेटे ने कहा, 'आपने हमेशा कहा कि हमेशा सच्ची सेवा करनी है. अब मुझे एक मौका मिला है. मुझे लगता है कि यह मौके के साथ देश की सेवा करनी भी जिम्मेदारी है.'
लेफ्टिनेंट बलजिंदर सिंह ने अपनी मां से कहा, 'आज मुझे नया परिवार मिल गया है मां. आप लोगों के अलावा ये भी मेरा परिवार है, आप चिंता न करें. कोरोना की वजह से आप नहीं आ सकीं तो क्या हुआ, आने वाले समय में कई मौके मिलेंगे. यहां हमारा ख्याल रखा जाता है और यहां भी हमारे भाई हैं.'
बलजिंदर सिंह के पिता ने बेटे को नया परिवार मिलने पर खुशी जताते हुए कहा कि बेटा अपने नए परिवार के साथ अच्छे से रहना है, सभी लोग मिल जुलकर रहना.
एक्टर सोनू सूद ने लेफ्टिनेंट बलजिंदर सिंह को सैल्यूट किया और कहा कि पूरे देश को आप पर गर्व है, जय हिंद जय भारत.