बारात में भीड़ कम करने के लिए हुआ ऐसा इंतजाम, तस्वीरें देख कर आप भी करेंगे तारीफ

मेहमानों के लिए शादी की लाइव स्ट्रीमिंग और बारातियों के घर पर ही दावत का इंतजाम किया जा रहा है.

सिद्धार्थ एमपी Mon, 14 Dec 2020-9:37 pm,
1/8

विशेष इंतजाम

Virtual Wedding में मेहमानों तक पहुंचाए गए स्पेशल फूड और पूरे इंतजाम की चर्चा वायरल हो गई है. जिसकी खास तैयारियां की गईं.

 

2/8

कुछ अलग करने की चुनौती

Wedding Planner मातंगी श्रीनिवासमूर्ति ने ज़ी मीडिया को इस खास आयोजन की तैयारियों के बारे में रूबरू कराया. 

3/8

बाराती हुए खुश

बारातियों के लिए प्रति परिवार दो हॉट केस में लंच भेजा गया.

 

4/8

खूबसूरत बैग

Vessels और bags लौटाने के बारे में पूछने पर पता चला कि वो तो रिटर्न गिफ्ट हैं. 

5/8

पारंपरिक तमिल फूड

4 अलग अलग एयर टाइट कंटेनर्स में पारंपरिक तमिल भोजन मौजूद था.

6/8

वेडिंग मेनू

मेनू देखकर भी बाराती आयोजकों की तारीफ करने लगे. 

7/8

सुर्खियों में आई शादी

कैटरर ने बताया कि Lockdown के बाद वो इसी तरह भोजन-प्रसाद पहुंचा रहे हैं. इस शादी ने उन्हें और बेहतर करने का मौका दिया.

8/8

कॉन्टैक्ट लेस डिलीवरी

'कॉन्टैक्ट लेस' डिलीवरी से कोरोना का खतरा नहीं था, वहीं लोगों ने भोजन के स्वाद की जमकर तारीफ की .पारंपरिक तमिल भोजन “Elai Saapaadu” के लिए साथ में केले के पत्ते भी भेजे गए थे.  

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link