अमेरिकी मूल की नहीं हैं मेलानिया ट्रंप, जानें कैसे हुई थी डोनाल्ड ट्रंप से पहली मुलाकात
भारत में ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप की बहुत चर्चा हो रही है. आइए आपको बताते हैं मेलानिया ट्रंप कौन हैं.
1/5
मेलानिया ट्रंप
मेलानिया ट्रंप का जन्म सेंट्रल यूरोप में स्लोवेनिया के नोवो मेस्टो में 26 अप्रैल, 1970 को हुआ था. मेलानिया के पिता स्लोवेनिया में एक कार व्यापारी थे और मेलानिया की मां बच्चों के कपड़े डिजाइन करती थीं.
2/5
मॉडल रह चुकी हैं मेलानियां
मेलानिया ट्रंप पहले मॉडल रह चुकी हैं. 16 साल की उम्र में मेलानिया ने मॉडलिंग में अपना करियर शुरू किया था.
3/5
कई भाषाओं की जानकार हैं मेलानिया
मेलानिया ट्रंप कई भाषाओं की जानकार हैं. मेलानिया इंग्लिश, स्लोवेनियाई, फ्रेंच, सर्बियन, इटालियन और जर्मन भाषाएं जानती हैं.
4/5
डोनाल्ड ट्रंप से कब हुई मुलाकात
बताया जाता है कि एक फैशन वीक के दौरान टाइम्स स्क्वेयर के किट कैट क्लब में ट्रंप ने मेलानिया की पहली बार मुलाकात हुई थी.
5/5
अमेरिका की नागरिक बनीं.
साल 2006 में मेलानिया ट्रंप ने अमेरिका की नागरिकता ली.