Bhopal: इस महिला ने घर के पीछे बना दिया 800 स्क्वायर फीट का `मिनी फॉरेस्ट`, लगाए 450 प्रजातियों के 4000 पौधे
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रहने वाली साक्षी भारद्वाज (Sakshi Bhardwaj) ने अपने घर में ही करीब 800 स्क्वायर फीट का `मिनी फॉरेस्ट` तैयार किया है. `जंगलवास (Jungle Vase)` नाम के इस मिनी फॉरेस्ट में मसालों की 450 प्रजाति के चार हजार से अधिक पौधे लगाए हैं.
800 स्क्वायर फीट में लगाए 4000 पौधे
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, साक्षी भारद्वाज (Sakshi Bhardwaj) ने अपने घर में करीब 800 स्क्वायर फीट स्पेस में मसालों की 450 प्रजाति के चार हजार से अधिक पौधे लगाए हैं. (फोटो सोर्स- jungle_vase इंस्टाग्राम)
दुर्लभ प्रजाति के 150 पौधे
साक्षी भारद्वाज (Sakshi Bhardwaj) ने बताया कि उनके 'मिनी फॉरेस्ट' में 150 प्रजाति के ऐसे पौधे हैं, जो विलुप्त होने की कगार पर हैं. इसलिए इन प्रजातियों के लिए अलग से सुविधा तैयार की गई है. (फोटो सोर्स- jungle_vase इंस्टाग्राम)
एग्रीकल्चर की सहायक लेक्चरर हैं साक्षी
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रहने वाली साक्षी भारद्वाज (Sakshi Bhardwaj) मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी में एग्रीकल्चर की सहायक लेक्चरर हैं. (फोटो सोर्स- jungle_vase इंस्टाग्राम)
क्यों बनाया मिनी फॉरेस्ट?
साक्षी भारद्वाज (Sakshi Bhardwaj) का कहना है कि इस मिनी फॉरेस्ट को तैयार कर वह शहरी इलाकों में ज्यादा से ज्यादा पौधे बाग लगाना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि घर हो, अपार्टमेंट हो, डुप्लेक्स हो या होटल, वह हर जगह पौधे लगाना चाहती हैं. (फोटो सोर्स- jungle_vase इंस्टाग्राम)
3 साल पहले की थी शुरुआत
साक्षी भारद्वाज (Sakshi Bhardwaj) ने बताया कि साल 2018 में उन्होंने 'जंगलवास (Jungle Vase)' नाम के इस मिनी फॉरेस्ट बनाने की शुरुआत की थी और लॉकडाउन के दौरान काफी गंभीरता के साथ काम किया. (फोटो सोर्स- jungle_vase इंस्टाग्राम)