योगी 2.0 में `नारी शक्ति`, जानें कौन हैं UP सरकार में मंत्री बनने वाली 5 महिलाएं

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में प्रचंड जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी की ओर से आज फिर योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. योगी के साथ ही 52 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली. इन 52 मंत्रियों में 5 महिलाएं शामिल हैं. बता दें कि इस वक्त UP में राज्यपाल भी महिला ही हैं, जो कि आनंदीबेन पटेल हैं. आइए जानें उन महिलाओं के बार में जिन पर योगी आदित्यनाथ ने भरोसा जताया है.

सत्यम बघेल Fri, 25 Mar 2022-7:25 pm,
1/5

बेबी रानी मौर्य- कैबिनेट

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में आगरा ग्रामीण क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक बेबी रानी मौर्य को भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार में मंत्री पद की शपथ दिलाकर पार्टी ने दलित और महिला दोनों को एक साथ साधने की पहल की है. वो पहले उत्तराखंड की राज्यपाल भी रह चुकीं हैं और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं. बेबी रानी राज्य बाल आयोग और राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य भी रह चुकी हैं. वो जाटव समाज से आती हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि वो मायावती के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं.

2/5

रजनी तिवारी- राज्य मंत्री

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की शाहाबाद विधान सभा सीट से रजनी तिवारी एक बार फिर भाजपा के टिकट पर विधायक बनी हैं. इसके पहले रजनी तिवारी ने 2017 में  बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी आसिफ खां को हराया था. रजनी तिवारी के पति उपेंद्र तिवारी बिलग्राम निर्वाचन क्षेत्र से विधायक थे. उनके निधन के बाद उपचुनाव में रजनी तिवारी इस सीट पर विधायक चुनी गईं. रजनी तिवारी इस बार चौथी बार विधायक बनीं हैं. 

3/5

विजय लक्ष्मी गौतम- राज्य मंत्री

विजय लक्ष्मी गौतम योगी सरकार में राज्यमंत्री बनी हैं. विजय लक्ष्मी गौतम सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. 1992 से राजनीति शुरू करने वाली विजय लक्ष्मी गौतम भाजपा महिला मोर्चा की देवरिया नगर की अध्यक्ष रही हैं. इसके अलावा भाजपा की नगर उपाध्यक्ष, जिला महिला मोर्चा की दो बार अध्यक्ष, भाजपा जिला मंत्री, भाजपा गोरखपुर क्षेत्र की मंत्री और भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रही हैं.

4/5

प्रतिभा शुक्ला- राज्यमंत्री

विधान सभा चुनाव 2022 में कानपुर देहात से प्रतिभा शुक्ला भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर तीसरी बार विधायक बनी हैं. उन्होंने सपा के नीरज सिंह को हराकर अपनी जगह बनाई है. 2007 में भी वह विधायक बनी थीं. बाद में 2017 विधान सभा चुनाव में दूसरी और साल 2022 में तीसरी बार उन्होंने जीत हासिल की. उनके पति अनिल शुक्ल बसपा से सांसद और विधायक रह चुके हैं. बाद में पति ने भाजपा ज्वाइन कर ली. प्रतिभा शुक्ला साल 2007-2009 तक लोक लेखा समिति की सदस्य रह चुकी हैं. बाद में 2009 से 2012 में महिला एवं बाल विकास संबंधी संयुक्त समिति की सदस्य रहीं.

5/5

गुलाब देवी- स्वतंत्र प्रभार

चंदौसी विधान सभा सीट से जीतीं गुलाब देवी को योगी सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री बनाया गया है. गुलाब देवी पिछली सरकार में भी राज्यमंत्री थीं. वह पहली बार 1991 में भाजपा के टिकट से विधायक बनी थीं. 1996 में उन्होंने दोबारा चुनाव जीता. वह पांच बार विधायक रह चुकी हैं और भाजपा सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री भी रह चुकी हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link