ताज का दीदार करने पहुंचीं ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप, इस डांस के साथ किया गया स्वागत, देखें तस्वीरें
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं. अहमदाबाद से वह ताजमहल का दीदार करने के लिए आगरा पहुंच चुके हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ पूरी दुनिया में प्रसिद्ध डायना बेंच पहुंचे और यादगार तस्वीर खिंचवाई. यह पहली बार है जब किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपनी पत्नी के साथ तस्वीर खिंचवाई है.
ट्रंप के साथ पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जैरेड कुशनर ताज का दीदार करने पहुंचे हैं.
आगरा के मेयर नवीन जैन पहली बार भारत आ रहे ट्रंप को मेयर 600 ग्राम वजनी और 12 इंच लंबी चांदी की चाबी, संगमरमर से बना ताजमहल का मॉडल और जरदोजी से तैयार मोर कृति भेंट करेंगे. शहर के मेयर उन्हें आगरा के मुखिया होने के तौर पर प्रतीक स्वरूप चाबी सौंपेगे.
आगरा प्रशासन ने यूएस राष्ट्रपति और उनकी पत्नी मेलानिया के स्वागत में विशाल होर्डिंग, तख्तियां, कटआउट और कई पोस्टर लगाए हैं.
हवाईअड्डे से ताजमहल के 13 किलोमीटर लंबे रास्ते पर प्रशासन ने फूलों से बने जानवरों की कई मूर्तियां बनाई हैं.
इतना ही नहीं बृज संस्कृति और स्थापत्य विरासत वाली चित्रकारी से यहां की दीवारों को सजाया गया है. विक्टोरियन शैली के लैंप पोस्ट लगाए गए हैं. जबकि ऐतिहासिक ताजमहल के लॉन को रंगीन फूलों से सजाया गया है.
ट्रंप 2 घंटे आगरा में रहेंगे. शाम 6.45 बजे वह दिल्ली के लिए निकल जाएंगे. ट्रंप एक घंटे ताजमहल में रहेंगे, जबकि बाकी का एक घंटा रास्ते में बीतेगा. ट्रंप का काफिला जिस रास्ते से होकर गुजरेगा, उसकी दीवारों में ट्रम्प की विभिन्न मुद्राओं में पेटिंग बनाई गई है.