PICS: स्वामी विवेकानंद जयंती पर पीएम मोदी पहुंचे बेलूर मठ, कुछ इस तरह याद किया गुजरा वक्त

पीएम ने कहा पिछली बार जब यहां आया था तो गुरुजी, स्वामी आत्मआस्थानंद जी के आशीर्वचन लेकर गया था.

1/8

बेलूर मठ में PM

युवा दिवस पर युवाओं को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, 'स्वामी विवेकानंद एक व्यक्ति नहीं एक जीवनशैली हैं.'

 

2/8

PM ने स्वामी विवेकानंद को नमन किया

पीएम ने स्वामी विवेकानंद जयंती के इस पवित्र अवसर और राष्ट्रीय युवा दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. 

 

3/8

पीएम ने युवाओं को संबोधित किया

पीएम ने कहा पिछली बार जब यहां आया था तो गुरुजी, स्वामी आत्मआस्थानंद जी के आशीर्वचन लेकर गया था. आज वो शारीरिक रूप से हमारे बीच विद्यमान नहीं हैं. लेकिन उनका काम, उनका दिखाया मार्ग, रामकृष्ण मिशन के रूप में सदा हमारा मार्ग प्रशस्त करता रहेगा.   

4/8

देशभर में मनाया जा रहा युवा दिवस

बेलूर मठ में युवाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, स्वामी विवेकानंद जी की वो बात हमें हमेशा याद रखनी होगी जब वो कहते थे कि 'अगर मुझे सौ ऊर्जावान युवा मिल जाएं, तो मैं भारत को बदल दूंगा' यानि परिवर्तन के लिए हमारी ऊर्जा, कुछ करने का जोश ही आवश्यक है. 

 

5/8

पीएम मोदी ने युवाओं से कही ये बात

उन्होंने कहा कि युवा जोश, युवा ऊर्जा ही 21वीं सदी के इस दशक में भारत को बदलने का आधार है. नए भारत का संकल्प, आपके द्वारा ही पूरा किया जाना है. ये युवा सोच ही है जो कहती है कि समस्याओं को टालो नहीं, उनसे टकराओ, उन्हें सुलझाओ. 

 

6/8

CAA को लेकर बोले पीएम

पीएम मोदी ने इस मौके पर नागरिकता संशोधन कानून (CAA)  को लेकर जारी विवाद का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि सीएए किसी की नागरिकता छीन लेने का नहीं बल्कि नागरिकता देने का कानून है. 

 

7/8

पीएम मोदी ने महात्मा गांधी को भी याद किया

पीएम मोदी ने कहा, 'मारी सरकार ने वही किया है जो महात्मा गांधी कह कर गए.'  उन्होंने सवाल किया कि क्या पाकिस्तान से प्रताड़िता होकर आए शरणार्थियों को वापस भेज देना चाहिए. 

 

8/8

पीएम ने कहा- CAA को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा

पीएम मोदी ने कहा, 'आज भी किसी भी धर्म का व्यक्ति, चाहे नास्तिक हो, जो भी भारत के संविधान को मानता है वो तय प्रक्रियाओं के तहत भारत की नागरिकता ले सकता है. 'उन्होंने कहा, कुछ लोग राजनीतिक कारणों से सीएए को लेकर भ्रम फैला रहे हैं. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link