नई दिल्ली: भारत की मानुषी छिल्लर ने 'मिस वर्ल्ड 2017' का खिताब जीत लिया है. चीन में आयोजित ग्रैंड फिनाले में में 118 प्रतिभागी शामिल थे. मानुषी हरियाणा से हैं. प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रही हैं मिस मेक्सिको और तीसरे नंबर पर रही हैं मिस इंग्लैंड. हरियाणा की मानुषी छिल्लर ने इसी साल मई में 54वीं फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2017 का खिताब जीता था. इस प्रतियोगिता में जम्मू एवं कश्मीर की सना दुआ पहली रनर-अप व बिहार की प्रियंका कुमारी तीसरी रनर-अप घोषित की गईं थी. 


14 मई 1997 को रोहतक में जन्मी मानुषी छिल्लर की वर्तमान आयु 20 वर्ष हैं. इनके पिता का नाम डॉ. मित्रवसु चिल्लर हैं. माता-पिता डीआरडीओ दिल्ली में सेवा में हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मानुषी मेडिकल साइंस की छात्रा हैं. दिल्ली के सेंट थॉमस स्कूल और सोनीपत के भगत फूल सिंह गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज फॉर वीमेन से पढ़ाई की है. 


 



डॉक्टरी की पढ़ाई करने वाली मानुषी छिल्लर एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं. मानुषी छिल्लर ने पूरे देश का नाम रोशन कर दिया है.

भारत की मानुषी छिल्लर ने 17 साल बाद मिस वर्ल्ड का खिताब जीत लिया है. 


वह 1966 में पहली बार मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली रीता फारिया को अपना आदर्श मानती हैं.

मानुषी को इसी साल 25 जून को फेमिना मिस इंडिया के खिताब से नवाजा गया था  


 


वह भारत के लिए मिस वर्ल्ड खिताब जीतने वाली छठी महिला हैं.

इससे पहले मिस वर्ल्ड 2017 प्रतियोगिता में शनिवार को 21 वर्षीय मिस इंडिया मानुषी छिल्लर को ब्यूटी विद ए पर्पस खिताब के लिए चार अन्य प्रतियोगियों के साथ चुना गया था. मानुषी के साथ ही अन्य चार विजेताओं को खिताब के लिए चुना गया. खिताब की अन्य विजेता दक्षिण अफ्रीका, वियतनाम, इंडोनेशिया और फिलीपींस की प्रतियोगी रहीं. मिस वर्ल्ड 2017 यहां सान्या सिटी एरिना में आयोजित किया जा रहा है. इस समारोह में अब तक गायक जिजी, मेगन यंग के साथ प्रस्तुति दे चुके हैं. समारोह की मेजबानी एंजेला चाउ कर रही थीं. 


प्रियंका चोपड़ा के बाद से इस खिताब को किसी भारतीय सुंदरी ने नहीं जीता था. प्रियंका ने यह ताज 2000 में जीता था. उनसे पहले यह खिताब रीता फारिया (1966), ऐश्वर्य राय (1994), डायना हेडन (1997) और युक्ता मुखी (1999) जीत चुकी हैं.